Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के 26 जिलों में चलेगा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, शिविर लगाकर दिया जाएगा योजनाओं का लाभ

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 09:00 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में जनजातीय बहुल गांवों के लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 26 जिलों के 47 ब्लॉक और 517 गांवों में शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाए जाएंगे, जनधन खाते खोले जाएंगे और आयुष्मान भारत, पीएम किसान जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान जनजातीय समाज के उत्थान पर केंद्रित है।  

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। जनजाति बहुल गांवों में लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मुहिम तेज होने जा रही है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए प्रदेश के 26 जिलों को चुना गया है, जहां ब्लाक और ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर जनजातीय समाज के लोगों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे और अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो अक्टूबर 2024 को किया था। प्रदेश में अभियान के लिए चिह्नित किए गए जिलों में अंबेडकरनगर, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, भदोही, बिजनौर, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, ललितपुर, महराजगंज, महोबा, मीरजापुर, पीलीभीत, प्रयागराज, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और सोनभद्र शामिल हैं। 

    इनके 47 ब्लाक व 517 ग्रामों में मिशन मोड पर काम किया जाएगा। अभियान के तहत जनधन खाते खोले जाएंगे। पात्रों को आयुष्मान भारत योजना और पीएम किसान योजना, छात्रवृत्ति आदि का लाभ दिया जाएगा। अन्य सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं से भी इन गांवों को संतृप्त किया जाना है। 

    समाज कल्याण विभाग के अनुसार अभियान में ग्राम्य विकास, जल जीवन मिशन, जल शक्ति, ऊर्जा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, खाद्य एवं रसद, महिला कल्याण एवं बाल विकास, माध्यमिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, पंचायती राज, पर्यटन, एमएसएमई आदि विभागों को जिम्मेदारी दी गई है।