New DGP UP : राजीव कृष्ण ने संभाला उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक का कार्यभार
DGP Rajeev Krishna Took Charge From Prashant Kumar राजीव कृष्ण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की और सिगनेचर बिल्डिंग ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के नवागन्तुक कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने शनिवार रात में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, सिगनेचर बिल्डिंग में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने उनका स्वागत करने के साथ उनको कार्यभार सौंपा। उनका लगभग चार वर्ष का सेवाकाल शेष है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त होने की घोषणा होने से पहले शनिवार को ही राजीव कृष्ण मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर पुलिस विभाग की काफी टेबल बुक के विमोचन के दौरान भी मौजूद थे।

काफी टेबल बुक का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण की मौजूदगी में किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ-2025 में पुलिस की विभिन्न इकाइयों के कार्यों पर आधारित काफी टेबल बुक का विमोचन किया। बुक को 11 भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें कुंभ के इतिहास, सात स्तरीय सुरक्षा प्रबंधों, डिजास्टर मैनेजमेंट, खोया पाया केंद्र व पुलिस की उपलब्धियों को दर्शाया गया है।
इस समारोह के बाद ही राजीव कृष्ण को उत्तर प्रदेश पुलिस का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया। डीजीपी पद पर नियुक्ति की घोषणा के बाद राजीव कृष्ण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की और सिगनेचर बिल्डिंग पहुंचे।

वहां पर प्रशांत कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया और 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में पद भार ग्रहण कराया। पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।