Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवेश चतुर्वेदी बने प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, 15 आइएएस अफसरों का तबादला

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jun 2019 12:01 PM (IST)

    केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए प्रतीक्षारत देवेश चतुर्वेदी को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

    देवेश चतुर्वेदी बने प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, 15 आइएएस अफसरों का तबादला

    लखनऊ, जेएनएन। प्रदेश शासन ने कल देर रात 15 आइएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। इनमे पांच विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष व तीन नगर निगमों के नगर आयुक्त भी है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए प्रतीक्षारत देवेश चतुर्वेदी को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग का काम नितिन रमेश गोकर्ण देख रहे थे। अब उनके पास लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव का ही दायित्व रह गया है। प्रमुख सचिव चीनी उद्योग व गन्ना विकास संजय आर भूसरेड्डी को प्रमुख सचिव आबकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। प्रमुख सचिव आबकारी का भी काम देख रही कल्पना अवस्थी अब प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग के पद पर ही बनी रहेंगी।

    डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया प्रबंध निदेशक पीसीएफ को नगर आयुक्त मेरठ तथा मनोज कुमार को नगर आयुक्त मेरठ से नगर आयुक्त झांसी के पद पर नियुक्त किया गया है। रविंद्र कुमार मंदर को मुख्य विकास अधिकारी आगरा से नगर आयुक्त मथुरा-वृंदावन बनाया गया है, जबकि विजय कुमार सिंह अपर निदेशक सूडा को उपाध्यक्ष हापुड पिलखुआ विकास प्राधिकरण तथा आलोक सिंह उपाध्यक्ष हापुड पिलखुआ विकास प्राधिकरण से अपर निदेशक सूडा के पद पर तैनात किए गए हैं। ज्ञानेश्वर तिवारी विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा को उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण तथा अमित सिंह बंसल उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के साथ एसजीपीजीआइ के अपर निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

    वहीं भानु चंद्र गोस्वामी जिलाधिकारी प्रयागराज से उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण का कार्यभार वापस लिया गया है। टीके शिबु विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग को उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण प्रयागराज बनाया गया है, जबकि ए. देवेश कुमार विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण नियुक्त किया गया है। सूडा के निदेशक उमेश प्रताप सिंह को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner