लखनऊ में चिकन जरजोदी को मिलेगी उड़ान, युवाओं को एक जिला एक उत्पाद की निश्शुल्क ट्रेनिंग देगा व्यावसायिक शिक्षा विभाग
लखनऊ समेत सभी जिलों के एक जिला एक उत्पाद की अब युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके पीछे प्रदेश सरकार की मंशा है कि युवाओं को अपने पारंपरिक उत्पाद को समझने का अवसर मिलेगा वहीं रोजगार की संभावना भी बढ़ जाएगी।

लखनऊ [जितेंद्र उपाध्याय]। जिला उद्योग केंद्र और खादी ग्रामोद्योग द्वारा एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चल रहे प्रयास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। लखनऊ समेत सभी जिलों के एक जिला एक उत्पाद की अब युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके पीछे प्रदेश सरकार की मंशा है कि युवाओं को अपने पारंपरिक उत्पाद को समझने का अवसर मिलेगा वहीं रोजगार की संभावना भी बढ़ जाएगी। व्यावसायिक शिक्षा विभाग इस प्रस्ताव को सरकार के पास मंजूरी के लिए भेज चुका है। इस पर निर्णय होने के साथ ही विस्तृत कार्ययोजना को पूरा रूप दिया जाएगा।
लखनऊ में चिकन जरजोदी को मिलेगी उड़ान : एक जिला एक उत्पाद में शामिल लखनऊ के चिकन और जरजोदी को नई उड़ान मिलेगी। उपायुक्त उद्योग मनोज चौरसिया ने बताया कि जरजोदी और चिकन के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित हैं। बैंकों के माध्यम से ऋण की सुविधा दिलाई जाती है। मार्जिन मनी का भी प्रावधान है। ऐसे में युवाओं के लिए एक जिला एक उत्पाद को लेकर उत्साह भी बढ़ेगा।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एलके नाग ने बताया कि युवाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। पापकान योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही मुफ्त मशीनें दी जा रही है। हर जिले में योजना का संचालन किया जा रहा है। महिलाओं को पारंपरिक हुनर से जोड़कर उन्हें रोजगार देने का प्रयास है।
क्या कहते हैं अधिकारी : संयुक्त निदेशक व्यावसायिक शिक्षा परिषद एससी तिवारी ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद के प्रशिक्षण के लिए लखनऊ समेत प्रदेश की 305 सरकारी संस्थानों को चुनने की प्रक्रिया चल रही है। सरकार की ओर से दिशा निर्देश आते ही संचालन शुरू होगा। इसके शुरू होने से एक जिला एक उत्पाद की ओर युवाओं का रुझान बढ़ेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।