यूपी के स्कूलों का समय बदलने की मांग, बढ़ती गर्मी को देख बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर टीचर्स परेशान
बढ़ती गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की जा रही है। वर्तमान में स्कूल सुबह 8 बजे ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बढ़ रही गर्मी को देखते हुए परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का समय घटाने की मांग की गई है। अभी स्कूल सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक खुल रहे हैं। ऐसे में इसे सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक किए जाने की शिक्षक मांग उठा रहे हैं।
उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल से मांग की है कि वह गर्मियों को देखते हुए विद्यालय समय में परिवर्तन करें। गर्मी के कारण विद्यार्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विद्यालय समय में परिवर्तन कर उन्हें राहत दी जाए। 1.33 लाख परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में कुल 1.48 करोड़ विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।
माध्यमिक स्कूल सभी सूचनाएं पोर्टल पर करेंगे दर्ज
वहीं दूसरी ओर, राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूल सभी सूचनाएं पोर्टल के माध्यम से दर्ज करेंगे। पोर्टल www.dse.upmsp.edu.in के माध्यम से प्रधानाचार्य छात्र संख्या, स्कूल के विभिन्न बैंक खातों में जमा धनराशि, सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मियों की जानकारी और स्थानांतरण इत्यादि के संबंध में जानकारी देनी होगी।
15 अप्रैल तक सभी विद्यालयों को यह जानकारी आनलाइन भेजनी होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की ओर से सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) को निर्देश दिए गए हैं कि पोर्टल पर दर्ज सूचनाओं का आनलाइन सत्यापन 21 अप्रैल तक करें।
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक 27 अप्रैल तक सूचनाओं का सत्यापन करेंगे और अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) 30 अप्रैल तक सूचनाओं का परीक्षण कर उसका अनुमोदन करेंगे। पोर्टल के माध्यम से जानकारी लेने का मकसद विद्यालयों के कामकाज में पारदर्शिता बढ़ाना है। कई बार निदेशालय को समय पर सही सूचना न भेजने के कारण कामकाज प्रभावित होता है। ऐसे में पोर्टल की मदद से सही व अपडेट जानकारी आसानी से उपलब्ध रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।