Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: चारबाग रेलवे स्टेशन पर दोगुना हुआ डीलक्स शौचालय का शुल्क, देखें नई रेट लिस्ट

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 09:37 AM (IST)

    Railway News चारबाग रेलवे स्टेशन पर डीलक्स शौचालय का शुल्क बढ़ा दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों ही सभी जोनल और मंडल मुख्यालय को पत्र लिखकर अपन ...और पढ़ें

    Hero Image
    रेलवे ने शौच, स्नान और अमानती सामान घर में सामान रखने का शुल्क तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया है।

    Railway News: लखनऊ, जागरण संवाददाता। आगरा रेलवे स्टेशन पर दो विदेशी यात्रियों से शौचालय के लिए 24 रुपए जीएसटी सहित 224 रुपए वसूलने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब चारबाग रेलवे स्टेशन पर डीलक्स शौचालय इस्तेमाल करने वाले यात्रियों से अधिक वसूली करने का आदेश भी रेलवे की ओर से जारी कर दिया गया। रेलवे ने शौच, स्नान और अमानती सामान घर में सामान रखने का शुल्क तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा की ओर से लखनऊ बाराबंकी और उन्नाव स्टेशनों पर इस शुल्क को बढ़ाने के आदेश संबंधित निजी फर्म को जारी कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे निजी फर्म के साथ लखनऊ बाराबंकी और उन्नाव स्टेशनों पर डीलक्स शौचालय का संचालन करता है। इन शौचालय के इस्तेमाल के लिए यात्रियों को उसका शुल्क भी चुकाना पड़ता है। अब तक लखनऊ बाराबंकी और उन्नाव स्टेशनों के डीलक्स शौचालय में शौच के लिए यात्री को 5 रुपए देने पड़ते थे। अब उनको शौच के लिए 10 रुपए देने होंगे। वहीं, साधारण पानी से स्नान करने के लिए अधिक शुल्क देना होगा। पहले डीलक्स शौचालय में स्नान के लिए 5 रुपए देना होता था। अब यात्रियों को स्नान के लिए 20 रुपए खर्च करने होंगे।

    इसी तरह डीलक्स शौचालय में गर्म पानी से स्नान के लिए पहले यात्रियों को 10 रुपए देना होता था। नई दर लागू होने के बाद उनको अब इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 25 रुपए खर्च करने होंगे। इसी तरह डीलक्स शौचालय में यूरिनल के लिए पहले एक रुपए की दर तय थी। अब यात्री को दो रुपए खर्च करने होंगे। डीलक्स शौचालय में यात्रियों के सामान रखने की भी व्यवस्था होती है। पहले प्रति नग 10 रुपए सामान रखने का शुल्क देना होता था। अब इसे बढ़ाकर 25 रुपए कर दिया गया है।

    रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों ही सभी जोनल और मंडल मुख्यालय को पत्र लिखकर अपने संसाधनों से आय बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसे देखते हुए रेलवे ने स्टेशन पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग जैसी सुविधा भी शुरू कर दी है। साथ ही कबाड़ हो चुके रेलवे कोच को रेस्टोरेंट में बदलने की तैयारी चल रही है। जिससे रेलवे बड़ी आमदनी कर सके। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया की बढ़ी हुई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं ।