Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delta Ranking : यूपी के शीर्ष विकास खंडों को मिलेगा 20 करोड़ रुपये का पुरस्कार, आकांक्षात्मक विकास खंडों 2024-25 की रैंकिंग जारी

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 07:20 PM (IST)

    Delta Ranking 2024-25 Aspirational Development Block Scheme आकांक्षात्मक विकास खंड योजना के तहत 108 आकांक्षात्मक विकास खण्डों के समग्र विकास की परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। नियोजन विभाग प्रत्येक वर्ष आकांक्षात्मक विकास खंडों की सतत मानिटरिंग के बाद डेल्टा रैंकिंग जारी करता है। स्वास्थ्य शिक्षा कृषि बुनियादी ढांचा और सामाजिक विकास में प्रगति का आकलन किया गया।

    Hero Image
    शीर्ष विकास खंडों को मिलेगा 20 करोड़ रुपये का पुरस्कार

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी आकांक्षात्मक विकास खंड योजना के तहत वर्ष 2024-25 की वार्षिक डेल्टा रैंकिंग जारी की गई है। रैंकिंग में जालौन, रामपुरा, देवकली, विष्णुपुरा और मड़िहान जैसे विकास खण्डों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। इनको बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 20 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च 2024 से मार्च 2025 तक के प्रदर्शन के आधार पर विकास खंडों की सतत मॉनिटरिंग की गई, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा और सामाजिक विकास में प्रगति का आकलन किया गया। सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विकास खंडों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि प्रदान करेंगे। जो विकास खंड इस रैंकिग में पीछे रह गये हैं, आने वाले समय में उन सभी में तीव्र गति से विकास कार्यों पर जोर दिया जाएगा।

    आकांक्षात्मक विकास खंड योजना के तहत 108 आकांक्षात्मक विकास खण्डों के समग्र विकास की परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। नियोजन विभाग प्रत्येक वर्ष आकांक्षात्मक विकास खंडों की सतत मानिटरिंग के बाद डेल्टा रैंकिंग जारी करता है। वर्ष 2024-25 के लिए नियोजन विभाग की ओर से जारी डेल्टा रैंकिंग में जालौन के जालौन विकासखंड ने समग्र प्रदर्शन में प्रथम स्थान हासिल किया है। जालौन के ही रामपुरा विकास खंड ने दूसरा, गाजीपुर के देवकली ने तीसरा,कुशीनगर के विष्णुपुरा ने चौथा एवं मीरजापुर के मड़िहान विकास खंड पांचवां स्थान प्राप्त किया है। समग्र डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकास खंड को ढाई करोड़, द्वितीय को डेढ़ करोड़, तृतीय को एक करोड़ और अन्य शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खण्डों को पचास-पचास लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह प्रोत्साहन राशि इन विकास खण्डों में विकास कार्यों को और गति प्रदान करने में सहायक होगी, साथ ही अन्य विकास खण्डों को भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

    स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जालौन के रामपुरा और जालौन विकास खंड सबसे आगे

    नियोजन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीच स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में जालौन के रामपुरा विकास खंड ने सर्वोच्च रैंक प्राप्त की है। जालौन के ही जालौन विकास खंड व सिद्धार्थनगर के खेसराहा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। हरदोई का संडीला, बदांयू का सलारपुर व संभल का जुनावाई सबसे पीछे रहे। डेल्टा रैंकिंग के अनुसार शिक्षा क्षेत्र में भी जालौन के जालौन व रामपुर विकास खंड पहली व दूसरी रैंक पर रहे, जबकि गाजीपुर के देवकली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बलिया के पंदाह व सोहनाव और सोनभद्र के चित्रा विकास रैंकिंग में सबसे पीछे रहे।

    कृषि व संबद्ध सेवाओं में कुशीनगर के विष्णुपुरा विकास खंड ने पहला स्थान हासिल किया। अंबेडकरनगर के टांडा और संभल के संभल विकास खंड दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। सीतापुर का बिसवां व संत कबीर नगर के संथा का प्रदर्शन सबसे पिछड़ा रहा। तो वहीं बुनियादी ढांचा के विकास कार्यों में रामपुर जनपद का सैदनगर ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। फर्रूखाबाद के नवाबगंज और बदायूं के असफपुर ने भी इस क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दिखाई।

    सामाजिक विकास रैंकिंग में रामपुर के सैदनगर ने पहला स्थान हासिल किया। पीलीभीत के पूरनपुर व पहाड़ी और मीरजापुर के मड़िहान, व संभल के राजपुरा ने भी इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया। अमेठी के शुकुलबजार और देवरिया के गौरीबजार विकास खंड सामाजिक विकास के क्षेत्र में सबसे पीछे रहे।

    comedy show banner