Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: BHU छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल अखिलेश से मिला, झूठे मुकदमे को खत्म व न्याय दिलाने की मांग की

    By Ashish Kumar Trivedi Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Tue, 23 Jan 2024 04:30 AM (IST)

    सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। सपा महिला सभा की राष्ट्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    अखिलेश यादव से मिला बीएचयू छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।

    सपा महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा यादव के नेतृत्व में पहुंचे छात्राओं के दल ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में सपा छात्रसभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे को खत्म कराने और सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्रसभा के कार्यकर्ताओं के साथ की मारपीट

    उन्होंने कहा कि बीते वर्ष एक नवंबर की रात हुई इस सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से विरोध शुरू किया गया तो एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्रसभा के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।

    नेहा यादव ने लगाया ये आरोप

    नेहा यादव ने आरोप लगाया कि इस मामले के आरोपितों के भाजपा नेताओं से संबंध हैं, इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने बीएचयू कैंपस में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि यहां छात्राओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, कैंपस में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था व बस की सुविधा दी जाए।

    अखिलेश ने भरोसा दिलाया कि वह इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे और उन्हें न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। सरकार से मांग की जाएगी कि इस प्रकरण में पीड़िता को न्याय व सुरक्षा दी जाए।