Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून से वाया लखनऊ-अयोध्या बस सेवा आज से, किराया मात्र... Lucknow News

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Mon, 02 Dec 2019 09:13 AM (IST)

    कैसरबाग से दोपहर तीन बजे निकलेगी एसी जनरथ कैटेगरी की बस सेवा। कैसरबाग से देहरादून का 840 और देहरादून से अयोध्या का किराया 1052 रुपये।

    देहरादून से वाया लखनऊ-अयोध्या बस सेवा आज से, किराया मात्र... Lucknow News

    लखनऊ, जेएनएन। परिवहन निगम देवभूमि उत्तराखंड (देहरादून) से सीधे रामजन्मभूमि अयोध्या के लिए वाया लखनऊ बस सेवा सोमवार से शुरू कर रहा है। बस का सफल ट्रायल रविवार को पूरा हो गया। यह बस जनरथ सेवा कैटेगरी की होगी। लखनऊ से देहरादून के बीच किराया 840 रुपये है, जबकि देहरादून से सीधे अयोध्या का किराया 1052 रुपये निर्धारित किया गया है। फिलहाल एक जोड़ी बस इस रूट पर चलेंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के कैसरबाग से सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, हरिद्वार होते हुए यह बस देहरादून पहुंचेगी। जबकि देहरादून से अयोध्या के लिए यह बस रोजाना सुबह 11 बजे निकलेगी और लखनऊ कैसरबाग बस स्टेशन अगले दिन भोर में चार बजे पहुंचेगी। कुछ देर रुककर यह सेवा अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी। 

    क्‍या कहते हैं अफसर ?

    सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कैसरबाग डिपो गौरव वर्मा का कहना है कि ट्रायल रन पूरा हो चुका है। इसकी शुरुआत सोमवार से हो जाएगी। एसी जनरथ थ्री बाई टू कैटेगरी की यह रोडवेज बस सेवा है। लखनऊ से देहरादून के बीच करीब 24 स्थान पर यह बस रुकेगी।