रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह ने लखनऊ में पूर्व विधायक स्व सुरेश श्रीवास्तव को दी श्रद्धांजलि, कोरोना से हुई थी मौत
Defense Minister Rajnath Singh एयरपोर्ट से वाहनों के काफिले के साथ सीधे अपने आवास दिलकुशा पहुंचे। शनिवार शाम वे कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए पत्रकार सुभाष मिश्रा के गुलिस्तां कॉलोनी स्थित आवास पर गए और शोक व्यक्त किया।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे। चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमौसी में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक व महेंद्र सिंह के साथ लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने रक्षामंत्री का स्वागत किया। वे लंबे समय बाद अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह एयरपोर्ट से वाहनों के काफिले के साथ सीधे अपने आवास दिलकुशा पहुंचे। शनिवार शाम वे कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए पत्रकार सुभाष मिश्रा के गुलिस्तां कॉलोनी स्थित आवास पर गए और शोक व्यक्त किया। वरिष्ठ पत्रकार स्व. सुभाष मिश्रा के परिवार से रक्षा मंत्री ने भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। पत्नी संध्या मिश्रा, पुत्र सिद्धांत मिश्रा एवं शाश्वत, कात्यायन भी उपस्थित रहे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा व महापौर संयुक्ता भाटिया, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
छोटे बेटे को दिया जाए पार्टी में काम करने का मौका
इसके बाद राजनाथ सिंह लखनऊ महानगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष स्व. प्रदीप भार्गव के कैंट रोड आवास पहुंचे। उनकी धर्मपत्नी अचला भार्गव ने रक्षा मंत्री से इच्छा जताई कि छोटे बेटे को भी पार्टी में काम करने का मौका दिया जाए। ताकि परिवार का पार्टी से नाता यूं ही बना रहे। पार्टी ने सदैव ही सम्मान दिया व मदद की जिसके लिए हम सदैव कृतज्ञ रहेंगे। इस दौरान सुपुत्र अभिनव, अपूर्व, पुत्र वधू शिखा, श्वेता पौत्र आरव मौजूद रहे। रक्षामंत्री भाजपा विधायक स्व. सुरेश श्रीवास्तव के टिकैत राय एलडीए कॉलोनी स्थित उनके आवास पहुंचे और परिवारीजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।
रक्षामंत्री ने स्व. विधायक और उनकी पत्नी मालती श्रीवास्तव के चित्र पर पुष्प अॢपत कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके बड़े बेटे डॉ. शैलेश श्रीवास्तव, कवि सौरभ श्रीवास्तव, बहू डॉ. स्वाति श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. मृणालिनी श्रीवास्तव एवं दामाद दामाद जेसी विक्रम और पोती शानवी, पोता अरूणेश से मुलाकात की और हालचाल जाना। राजनाथ सिंह ने सुरेश श्रीवास्तव के साथ राजनैतिक जीवन के अनुभवों को साझा किया। देर शाम वे मेयो हॉस्प्टिल के मालिक डॉ. केएन सिंह के गोमतीनगर स्थित आवास पर गए और शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की।
राजनाथ सिंह रविवार को प्रात: दस बजे अपने आवास पर लखनऊ के विभिन्न सामाजिक संगठनों से भेंट करेंगे। इसके बाद शाम चार बजे आउटर रिंग रोड एवं विक्टोरिया स्ट्रीट फ्लाईओवर पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद वह फिर वापस अपने आवास, दिलकुशा आएंगे। इसके बाद सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करीब दस बजे सड़क मार्ग से कानपुर के लिए रवाना होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।