Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Defence Expo 2020: चिनूक के साथ ग्लोबमास्टर की गर्जना, आसमान में दिखी वायुसेना की ताकत

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2020 08:29 AM (IST)

    Defence Expo 2020 एयरोबेटिक्स टीम सूर्य किरण के साथ सुखोई ने दिखाए हैरतअंगेज करतब आठ हजार फीट की ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर से कूदे पैराट्रूपर्स।

    Defence Expo 2020: चिनूक के साथ ग्लोबमास्टर की गर्जना, आसमान में दिखी वायुसेना की ताकत

    लखनऊ, जेएनएन।  सुखोई जैसे लड़ाकू विमानों की गर्जना से नभ थर्रा उठा, तो थल पर स्वदेशी टैंक अर्जुन और टी-90 के गोले गूंजे। भारतीय सेना के शौर्य की इस गर्जना के बीच ओसामा बिन लादेन के खात्मे में शामिल चिनूक हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरकर शहरवासियों को वायुसेना की बढ़ती ताकत का एहसास करा दिया। फ्लाई पास्ट परेड की रिहर्सल के दौरान ऐसे ही एक से बढ़कर एक नजारे लखनऊ के आसमान में देखने को मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय वायुसेना के भारी भरकम ट्रांसपोर्टर विमान सी-17 ग्लोब मास्टर के दोनों तरफ चलते सुखोई सू-30 को देखना भी मनमोहक था। वृंदावन योजना में पांच से नौ फरवरी तक डिफेंस एक्सपो के दौरान होने वाले फ्लाई पास्ट की इस फुल रिहर्सल की शुरुआत वायुसेना की आकाश गंगा की टीम के पैराटूपर्स ने सुबह 11:18 बजे आठ हजार फीट की ऊंचाई से कूद कर की। टीम लीडर विंग कमांडर पीएस साम्या के साथ छत्रो माता की जय के उदघोष के बीच जांबाज आठ मिनट में जमीन पर आ गए। इसके बाद कुल 23 मिनट का फ्लाई पास्ट हुआ। हर एक विमान के बीच एक मिनट का अंतराल रखा गया। वायुसेना के ट्रांसपोर्टेबल रडार से पूरा नियंत्रण हुआ। मध्य कमान सेनाध्यक्ष ले. जनरल आइएस घूमन ने भी पूरी तैयारियों का जायजा लिया। स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के साथ सूर्य किरण की टीम ने कई शानदार करतब भी दिखाए। सेना की कैवेलरी टीम ने अपने घोड़ों के साथ बैरियर को फांदने का प्रदर्शन किया। सुखोई ने जब कई तरह की कलाबाजी की तो दर्शक आसमान से अपनी नजरें नहीं हटा सके। सिग्नल रेजीमेंट की डेयर डेविल्स टीम का बुलेट के साथ कड़ा अभ्यास शनिवार को भी जारी रहा। 

    ऐसे पूरा हुआ फ्लाई पास्ट 

    11:44 बजे : दो एमआइ-17 हेलीकॉप्टर गुजरे

    11:46 : दो वायुसेना व आर्मी के एएलएच आए 

    11:47 : दो इंजन वाला चिनूक हेलीकॉप्टर सामने से गुजरा 

    11:51 : पहले एचएएल फिर कोस्ट गार्ड का डोनियर आया 

    11:53 : दो तेजस विमान के बीच अवाक्स रडार लगे विमान ने फ्लाई पास्ट किया 

    11:54 : दो सुखोई सू-30 विमानों के बीच सी-17 ग्लोबमास्टर ने जलवा बिखेरा

    11:55 : वायुसेना के जगुआर विमान ने भरी उड़ान 

    11:56 : सुखोई सू-30 विमान के दो विमानों ने पीजीआइ की ओर उड़ान भरी

    11:57 : आसमान में कलाबाजी दिखाने पहुंचा सुखोई 

    11:58 : वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने तेजस फार्मेशन के साथ रोमांचक शो शुरू किया

    12:07 : सूर्य किरण का शो व सुखोई कलाबाजी कर वापस लौटा

    12:17 : तीन हेलीकाप्टर से कूदे सेना के पैरा कमांडो 

    12:20 : आतंकी ऑपरेशन की कार्रवाई कर चार कमांडो रस्सी से लटकते हुए हेलीकॉप्टर से वापस चले गए

    12:23 : तीन जगहों पर विस्फोटक की कार्रवाई के बाद टी-90 सहित सभी टैंकों व आर्टीलरी गन ने अभ्यास शुरू किया 

    12:32 बजे : लाइव डेमो स्थल पर सेना की कार्रवाई पूरी हुई