Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BJP MLA केतकी सिंह को सपा अधिवक्ता सभा ने भेजा मानहानि का नोटिस, माफी न मांगने पर होगा मुकदमा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 09:47 PM (IST)

    सपा महिला सभा के प्रदर्शन के बाद सपा अधिवक्ता सभा ने भाजपा विधायक केतकी सिंह को मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में 15 दिनों के भीतर सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की गई है अन्यथा 5 करोड़ रुपये का मुकदमा करने की चेतावनी दी गई है। अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल ने कहा कि इससे सपा कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

    Hero Image
    भाजपा विधायक को सपा अधिवक्ता सभा ने भेजा मानहानि का नोटिस।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा विधायक केतकी सिंह द्वारा सपा प्रमुख से टोंटियों का हिसाब मांगने वाले बयान पर विवाद थम नहीं रहा। विधायक के बयान के बाद सपा महिला सभा ने उनके आवास पर प्रदर्शन किया था और विधायक की ओर से उनकी नाबालिग बेटी को डराने का आरोप लगाया गया था। अब सपा अधिवक्ता सभा ने विधायक को मानहानि का नोटिस भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक ने पिछले दिनों सपा प्रमुख के बिहार दौरे को लेकर एक बयान में कहा था कि वहां जाकर जो वोट मांग लीजिए, पहले येपी की जनता की वो टोंटियां लौटाइए जो आप मुख्यमंत्री आवास खाली करते हुए ले गए थे।

    हालांकि मुझे नहीं लगता कि अखिलेश यादव जी जैसे बड़े नेता ऐसी हरकत कर सकते हैं, लेकिन उन्हें पवदा कराना चाहिए कि कोन लोग टोंटियां उखाड़कर ले गए थे। उनके इस बयान को लेकर सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल ने कानूनी नोटिस भेजा है।

    नोटिस में केतकी सिंह से 15 दिन के भीतर सार्वजनिक और लिखित माफी मांगने को कहा गया है। ऐसा न हाेने पर पांच करोड़ रुपए का मानहानि का केस दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई है।

    कृष्ण कन्हैया पाल ने कहा कि विधायक के बयान से सपा और उसके लाखों कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। पूर्व में उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी नोटिस भेजा था।

    comedy show banner
    comedy show banner