Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Murder in Raebareli: फोन कर बोले बेटी की मौत हो गई है, आकर शव ले जाओ... घर के पीछे मिली विवाहिता की डेड बॉडी

    रायबरेली के रामपुर मजरे समोधा गांव में सोमवार की रात प्रेम प्रसंग में विवाहिता की हत्या कर दी गई। आरोपित गांव का ही युवक है जो कि पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

    By Rafiya NazEdited By: Updated: Wed, 28 Jul 2021 05:49 PM (IST)
    Hero Image
    रायबरेली में हत्‍या कर घर के पीछे शव फेंक गए हत्यारोपित।

    रायबरेली, संवादसूत्र। जिले के रामपुर मजरे समोधा गांव में सोमवार की रात एक विवाहिता की हत्‍या कर दी गई। इससे पहले देर रात परिवारीजनों को किसी ने फोन पर बेटी की मौत की सूचना दी थी। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्‍या का केस दर्ज करवाया है। साथ ही फोन करने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त गांव निवासी आंचल की शादी करीब चार वर्ष पूर्व उन्नाव के हिलौली गांव में हुई थी। डेढ़ साल बाद पुत्र पैदा हुआ। पति से अनबन होने के कारण वह करीब दो वर्ष से मायके में ही रह रही थी। परिवारजन ने बताया कि गांव के ही मनीष से उसकी करीबियां थीं। सोमवार की रात आंचल खाना खाकर घर में ही सो गई। सुबह जब वह चारपाई पर नहीं दिखी तो पुलिस को सूचना दी गई। खोजबीन करने पर उसका शव घर के पीछे खेत में मिला। किसी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। शंका जाहिर करने पर आरोपित, उसके भाई व मां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। मनीष का पिता राम नरेश भी आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। बछरावां रेलवे स्टेशन के पास करीब आठ वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में उसे सजा हुई है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गला दबाकर महिला हत्या किए जाने की बात सामने आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। एफआइआर दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी गई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    रात में आया था फोन, बेटी को ले जाओ...

    पीड़ित मां ने बताया कि रात करीब दो बजे किसी ने फोन करके बताया था कि आंचल की मौत हो गई है। आएं और शव ले जाएं। इस पर उनके पति ने रात में जाने से मना कर दिया। बताया जाता है कि जब घर से कोई उसे लेने नहीं गया तो हत्यारोपित खेत में शव फेंककर भाग गए।