UP News: यूपी के हर जिले में होगी डाटा सेंटर की स्थापना, शासन ने किया 13,500 करोड़ का एमओयू
योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के हर जिले में डाटा सेंटर बनाने की तैयारी में है। सरकार ने इसके लिए व्यूनाओ इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ 13500 करोड़ रुपये का एमओयू किया है। व्यूनाओ प्रदेश के सभी जिलों में एज डाटा सेंटर के लिए आधारभूत संरचना का निर्माण करेगी।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। Data center In UP उत्तर प्रदेश के हर जिले में डाटा सेंटर स्थापित करने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की उपस्थिति में राज्य सरकार ने डाटा सेंटर के लिए व्यूनाओ इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ 13,500 करोड़ रुपये का करार किया। एमओयू पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार और व्यूनाओ इंफोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर सुखविंदर सिंह खरौर ने हस्ताक्षर किए।
यूपी में होगा एज डाटा सेंटर का दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क
- एमओयू के तहत व्यूनाओ प्रदेश के सभी जिलों में एज डाटा सेंटर के लिए आधारभूत संरचना का निर्माण करेगी। इस मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से ग्लोबल डाटा सेंटर आपरेटरों के लिए पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है।
- सरकार प्रत्येक जिले में डाटा सेंटर स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रही है। एमओयू के बाद प्रदेश में एज डाटा सेंटर का दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क स्थापित होगा।
- डाटा केंद्रों का यह मजबूत नेटवर्क डाटा, वेयरहाउसिंग और आइटी सेवाओं को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए उद्यम और उनकी डिजिटल आवश्यकताओं के बीच की खाई को समाप्त करेगा।
- दुनिया भर में विभिन्न डोमेन में काम करने वाले उद्योगों के लिए यह डाटा केंद्र परिणाम और विकास के अवसर प्रदान करते हुए तेजी से और कुशल कामकाज की सुविधा प्रदान करेंगे।
- इस अवसर पर व्यूनाओ इंफोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी राज्य के सभी 75 जिलों में फैले 750 डाटा केंद्र स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
- कंपनी द्वारा पहला पायलट डाटा सेंटर मोरटा गाजियाबाद में पहले ही चालू कर दिया गया है।
आइटी और इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश
आइटी और इलेक्ट्रानिक्स विभाग ने हाइपरस्केल डेटा सेंटर पार्क और इकाइयां स्थापित करने के लिए 75,000 करोड़ रुपये निवेश को आकर्षित किया है, जिनमें से 20,000 करोड़ रुपये, जून 2022 में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 के दौरान लांच किए गए थे। हालांकि, निवेश का एक बड़ा हिस्सा नोएडा क्षेत्र के लिए ही था। इसलिए सरकार ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्रों सहित पूरे राज्य में एज डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए व्यूनाओ के साथ करार किया है।
दो वेयरहाउस परियोजनाओं को मिली मंजूरी
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्राधिकार प्राप्त समिति की बैठक में दो वेयरहाउस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। बैठक में वेयरहाउसिंग इकाई (न्यू ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स) के अन्तर्गत केजे इंटरप्राइजेज और ग्रीन स्पेस वेयरहाउसिंग एलएलपी की परियोजना को अनुमोदन प्रदान किया गया। केजे इंटरप्राईजेज द्वारा लखनऊ के ग्राम परवर (बिजनौर) में 25.83 करोड़ रुपये की लागत से 26,780 वर्गमीटर क्षेत्रफल में तथा ग्रीन स्पेस वेयरहाउसिंग एलएलपी द्वारा हापुड़ के ग्राम छजारसी में 68.98 करोड़ रुपये की लागत से 47516 वर्गमीटर क्षेत्रफल में वेयर हाउसिंग इकाई का निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्यसचिव ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने एक सप्ताह के बाद फिर से निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की बात कही। बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार, जल निगम के एमडी अनिल कुमार, यूपीपीसीएल के एमडी पंकज कुमार, एसीईओ यूपीसीडा प्रेम प्रकाश मीना सहित अन्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।