Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Damoh Triple Murder: MP के दमोह में तीन दलितों की हत्या पर मायावती ने शिवराज चौहान सरकार को घेरा, कड़ी निंदा

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 05:24 PM (IST)

    Triple Murder Case of Damoh MP मध्य प्रदेश के दमोह की इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने दो ट्वीट भी किया है। मायावती ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी दलित व आदिवासी समाज पर अत्याचार लगातार जारी है।

    Hero Image
    Triple Murder Case of Damoh MP BSP President Mayawati

    लखनऊ, जेएनए। Triple Murder Case of Damoh MP: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मामूली से विवाद में दबंगों के दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) बेहद गंभीर हैं। मायावती ने मंगलवार की दिन की इस घटना की कड़ी निंदा करने के साथ मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार (MP BJP Government) को कठघरे में खड़ा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश के दमोह की इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने दो ट्वीट भी किया है। मायावती ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी दलित व आदिवासी समाज पर अत्याचार लगातार जारी। आज ही दमोह जिले के देवरांन में दबंगों ने दलित परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसके बाद फिर पत्थर से कुचलकर तीन लोगों की हत्या कर दी। इस मामले में बाकी घायलों ने भागकर जान बचाई। इस हृदयविदारक घटना की जितनी निंदा की जाए वह तो कम ही है।

    मायावती ने कहा कि यह अंधकार युग जैसी ताजा घटना मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ इनकी गरीबों, दलितों, आदिवासियों व महिलाओं आदि की सुरक्षा के मामले में सरकारी विफलता की पोल खोलती है। मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मांग है कि शिवराज सिंह चौहान सरकार ऐसे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध नरमी नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करे।

    बसपा के एक समर्थक ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की भाजपा सरकार का घिनौना चेहरा देश की जनता के सामने आ गया है। ऐसी घटना को शासन प्रशासन को तुरंत संज्ञान में लेना चाहिए और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को भविष्य में अंजाम ना दिया जाए।

    गौरतलब है कि मंगलवार को दिन में मध्य प्रदेश के दमोह जिले के देहात थाने में आने वाले देवरान ग्राम में मामूली विवाद को लेकर एक ही दलित परिवार के तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है।

    दमोह के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम देवरान में मंगलवार को महिला संबंधी किसी बात को लेकर दोनों परिवार उजड़ गए। जिसमें जगदीश पटेल परिवार के छह लोगों ने घमंडी परिवार के सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    मृतकों में घमंडी पुत्र बुद्ध अहिरवाल (60 वर्षीय), रामप्यारी पत्नी घमंडी अहिरवाल (58 वर्ष) और मानक लाल पुत्र घमंडी अहिरवाल (32 वर्षीय) की मौके पर ही मौत हो गई। महेश पुत्र घमंडी अहिरवाल (30 वर्ष) और बबलू पुत्र घमंडी अहिरवाल (28 वर्ष) गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    अहीरवाल के परिवार पर गोलियां चलाने वाले देवरान के रहने वाले मनीष पटेल, जगदीश पटेल, सौरभ पटेल, शुभम पटेल, घनश्याम पटेल, कोडु पटेल के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से सभी फरार हैं।