Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अपने घर का देख रहे हो सपना, तो चले आइए दैनिक जागरण के प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 16 Mar 2019 08:45 AM (IST)

    सपनों के आशियां से लेकर मनपसंद कार तक खरीदने का मिलेगा मौका। मोती महल लान में शाम छह बजे एक्सपो का उद्घाटन मेयर संयुक्ता भाटिया करेंगी।

    अपने घर का देख रहे हो सपना, तो चले आइए दैनिक जागरण के प्रॉपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में

    लखनऊ, जेएनएन। अगर आप अपने सपनों का आशियां तलाश रहे हैं तो इस होली के मौके पर आपको नवाबों के शहर में बेहतर से बेहतर डील मिलेगी। इसके अलावा आपको अपनी मनपसंद कार खरीदने का सुनहरा मौका भी मिलेगा। दैनिक जागरण की ओर से शनिवार को मोती महल वाटिका में दो दिवसीय प्रोपर्टी एंड ऑटो एक्सपो शुरू हो रहा है। शाम छह बजे एक्सपो का उद्घाटन मेयर संयुक्ता भाटिया करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण के प्रोपर्टी एंड ऑटो एक्सपो में आप न केवल शहर की बेहतरीन लोकेशन में अपने बजट में सपनों का आशियां खरीद सकते हैं, वह भी आकर्षक छूट व सुविधाओं के साथ। एक्सपो में एक ओर जहां ग्राहकों को बेस्ट डील पर बेहतर फाइनेंस की सुविधा मिलेगी। तो वहीं, एक ही छत के नीचे आपको तुरंत लोन की भी मिलेगा। वह भी आसान मासिक किस्तों में। इसके अलावा घर या कार की बुकिंग पर ग्राहकों को आकर्षक ईनाम जीतने का सुनहरा मौका भी मिलेगा।

    कार खरीदने से पहले एक्सपो में टेस्ट ड्राईव की सुविधा उपलब्ध है। बड़ों के साथ एक्सपो में बच्चों के लिए भी बहुत कुछ खास होगा। यहां किड्स जोन में बच्चों को मौज मस्ती का मौका मिलेगा। साथ ही शाम को ग्राहकों के मनोरंजन के लिए रंगारंग की महफिल भी सजेगी। यह एक्सपो शनिवार तक जारी रहेगा। सुबह 11 बजे से रात नौ बजे के बीच आप किसी भी समय यहां आकर अपना मनपसंद घर और कार सपना पूरा कर सकते हैं। एक्सपो के मुख्य प्रायोजक ओमेक्स, सह प्रायोजक ऋषिता डवलेपर्स है, जबकि ड्रिवन बाइ हुंडाई हैं और फाइनेंस पार्टनर एलआइसी एचएफएल है।