Lockdown in Lucknow: अखबार वितरकों को करिए ऑनलाइन भुगतान, सैनिटाइज होकर आता है दैनिक जागरण
लॉकडाउन और कोरोना वायरस के चलते पाठक आखबार वितरकों को करें ऑनलाइन भुगतान दैनिक जागरण पेपर बनाने में रखा जाता है मानकों का ध्यान।
लखनऊ ,जेएनएन। वितरक एवं पाठक का सदैव से एक अटूट रिश्ता रहा है। वह वितरक जो शायद आपसे रोज सुबह नहीं मिलता, परंतु अनदेखे हुए भी वह रोज आपके घर पर दस्तक देता है। जाड़ा, गर्मी, बरसात सभी बाधाओं को पार करते हुए रोज आपकी सेवा के लिए आपके दरवाजे पर अनवरत आता है। ऐसे हालात में भी सुबह घर के दरवाजे पर अखबार मिलता है।
अखबार पढ़कर ही आपके दिन की शुरुआत होती है और फिर एक-एक घर में अखबार पहुंचाने के बाद ही चाय पी पाते हैं। उक्त समय जब देश एक कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है तब भी मीडिया और मीडिया से जुड़े लोग आपकी सेवा में तत्पर हैं, ताकि आप तक बेहतर से बेहतर खबरें समय से पहुंचाई जा सके। हमारी इस आप तक पहुंचने की कड़ी में सबसे जिम्मेदार कड़ी है वह अखबार वितरक, जो आपके घर में अखबार डालता है। परंतु, पूरे देश में लॉकडाउन होने के कारण वह आपके दरवाजे पर अपना मासिक बिल लेने के लिए नहीं पहुंच पा रहा है। इससे उसे रोज अखबार खरीदने में परेशानी होती है।
जानकारी के लिए अवगत करा दें। उक्त व्यक्ति रोज विभिन्न अखबारों के काउंटर से नगद पैसे देकर अखबार खरीदता है पूरे महीने आपकी सेवा करने के बाद अगले महीने आपसे पिछले महीने का बिल लेने आता है परंतु लॉकडाउन होने के कारण वह आप तक नहीं पहुंच पा रहा है जिस कारण वह पूंजी लगाने में असमर्थ हो रहा है। अत: अगर इस समय आप उसकी सहायता उसके द्वारा दिए गए पेटीएम नंबर गूगल पे नंबर या उसके खाते में आरटीजीएस के द्वारा भुगतान करके करते हैं तो उसके लिए बहुत ही ज्यादा सुविधाजनक होगा। इस परिस्थिति में आप उसका साथ दीजिए, जिससे वह आपके यहां अनवरत अखबार पहुंचाने की सेवा करता रहे एवं आर्थिक तंगी का सामना न करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण बेहतर तरीके से कर पाए।
पत्र वितरक नेता राजबिहारी मुन्ना का कहना है कि ऑन लाइन पेमेंट से ही ग्राहक को भी आराम है। ऑन लाइन भुगतान से ग्राहक को भी वितरक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा तो वितरक को भी बेवजह की दौड़ से राहत मिलेगी।
पत्र वितरक नेता मान सिंह का कहना है कि आज हालात बदले हुए हैं। घर पर भी राशन सब्जी और दूध का इंतजाम उसे करना है और अखबार भी खरीदना है। ऐसे में ग्राहकों को वितरक से बात कर ऑन लाइन भुगतान करना चाहिए।
पत्र वितरक नेता रामस्वरूप का कहना है कि लॉक डाउन 21 दिन का है और ऐसी चर्चा है कि इसका समय बढ़ेगा। ऐसे में ग्राहक और वितरक के बीच ऑन लाइन भुगतान राहत भरा होगा।
पत्र वितरक नेता श्रवण चौधरी का कहना है कि अगर ग्राहकों से ऑन लाइन भुगतान मिलता रहा तो वितरक इस विषम समय में भी अखबार घरों में पहुंचता रहेगा।
आपका अखबार है सुरक्षित
दैनिक जागरण अखबार की प्रिंटिंग मशीन फुलीऑटोमेटिक है। मानकों का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसलिए दैनिक जागरण अखबार पूरी तरह से सुरक्षित है। प्रिंटिंग मशीन कों सैनिटाइज किया जाता है। इसके अलावा अखबार के वितरण सेंटर पर भी वितरक बंधुओं को सैनिटाइज कर अखबार भेज रहे हैं।
पीएम ने भी प्रिंट मीडिया की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में प्रिंट मीडिया को सही और सटीक जानकारी के लिए कहा है। सरकारी तंत्र ने भी प्रिंट मीडिया को अपने लॉकडाउन से बाहर रख रहा है । इसलिए प्रिंट मीडिया के अहम कड़ी वितरक बंधु को पूरा सहयोग करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।