Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा नेता ने क्रूरता की हदें पार कर दी बच्ची की बलि

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 26 Nov 2015 09:44 AM (IST)

    दो नि:संतान बेटों को औलाद की चाहत में सपा नेता के परिवार ने जघन्य कृत्य कर डाला। अपने मदरसे में पढऩे वाली साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर बल ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। दो नि:संतान बेटों को औलाद की चाहत में सपा नेता के परिवार ने जघन्य कृत्य कर डाला। अपने मदरसे में पढऩे वाली साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर बलि दे दी। खाली प्लाट में मासूम का क्षत-विक्षत शव मिला। भीड़ नेता और उसके बेटों को पीटते हुए थाने ले गई। चार घंटे जीटी रोड जाम रखा और घंटों बाजार बंद रहे। पुलिस ने सपा नेता और उसके चार बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनपुरी के बेवर कस्बे के मुहल्ला ब्रहृमनान निवासी रोडवेज संविदा कंडेक्टर दिलशाद की साढ़े तीन साल की बेटी फलक कस्बे के पुराने सपा नेता जलालुद्दीन के मदरसे में पढ़ती थी। जलालुद्दीन के बेटे आबिद अली और चांद मियां नि:संतान हैं। सोमवार को मदरसे से लौटते वक्त फलक गायब हो गई। परिवार वाले तलाशते रहे, कोई पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस भी दो दिन तक पता नहीं लगा पाई।

    बुधवार सुबह लगभग छह बजे जलालुद्दीन के घर के पास खाली पड़े प्लॉट में फलक का क्षत विक्षत शव मिला। मासूम का बायां पैर, एक हाथ और कान कटा हुआ था। बलि की बात फैली तो सुबह लगभग आठ बजे परिजनों के साथ भीड़ ने थाना घेरकर हंगामा शुरू कर दिया। जीटी रोड जाम कर दी। भारी भीड़ देख पुलिस के होश उड़ गए। लोगों ने दारोगा रामप्रवेश से अभद्रता भी कर दी। वहीं बवाल की आशंका को देखते हुए बाजार बंद हो गये।

    मृतका के पिता ने बताया कि सपा नेता जलालुद्दीन के परिजनों ने तांत्रिक क्रिया के लिए बच्ची की बलि दी है। मंगलवार को ही हमने जलालुद्दीन के नि:संतान पुत्र आबिद अली और एक अन्य व्यक्ति हज्जू पर शक जताया था। पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए लाई थी, मगर शाम को छोड़ दिया।

    इसी बीच जलालुद्दीन और उनके बेटों के घर से भागने की खबर मिली तो थाने से भीड़ दौड़ पड़ी। सपा नेता और उसके तीन बेटों अफसर, आबिद और चांद मियां को दबोचकर भीड़ थाने ले आयी और पुलिस को सौंप दिया। मासूम की बलि और बवाल की सूचना पर डीएम चंद्रपाल ङ्क्षसह, एसपी राकेश शंकर कई थानों का फोर्स लेकर पहुंच गए। आरोपियों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए भीड़ को शांत किया। एसपी ने बताया कि जलालुद्दीन, अफसर अली, आबिद, चांद मियां व हज्जू को गिरफ्तार कर लिया गया है। तंत्र क्रिया में बच्ची की हत्या की बात सामने आई है। डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है।

    तांत्रिक की तलाश

    एसपी राकेश शंकर का कहना है कि आरोपियों के घर तांत्रिक सागर नाम का बाबा और बबलू नाम युवक आता था। बबलू हिरासत में है, उससे पूछताछ की जा रही है। बाबा और उसकी भूमिका का पता किया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री से सम्मानित

    कुछ दिन पूर्व लखनऊ में जिले के नि दस पुराने सपाइयों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्मानित किया था, उनमें एक जलालुद्दीन था। पूर्व में सपा जिला कार्यकारिणी का सदस्य रहा। जलालुद्दीन के बेटे अफसर अली की पत्नी नजमा बेगम बेवर नगर पंचायत की मनोनीत सभासद है।