Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP ओलंपिक एसोसिएशन की मुख्यमंत्री से खिलाड़ियों को डाइट मनी व प्रशिक्षकों को गुजारा भत्ता देने की मांग

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 20 May 2021 09:26 AM (IST)

    Crisis in COVID-19 in UP मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुधवार को एक पत्र प्रेषित कर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनंदेश्वर पाण्डेय ने प्रदेश के खिलाड़ियों को डाइट मनी तथा प्रशिक्षकों को गुजारा भत्ता देने की मांग की है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनंदेश्वर पाण्डेय

    लखनऊ, जेएनएन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन के दौरान प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन के कारण प्रभावित प्रदेश के खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों के पक्ष में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) ने बड़ी मांग रखी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुधवार को एक पत्र प्रेषित कर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनंदेश्वर पाण्डेय ने प्रदेश के खिलाड़ियों को डाइट मनी तथा प्रशिक्षकों को गुजारा भत्ता देने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते वर्तमान समय में पिछले साल मार्च, 2020 से स्पोर्ट्स कॉलेज व हास्टल बंद होने से खिलाड़ियों को उचित डाइट नहीं मिल पा रही है जिसके चलते उनकी प्रैक्टिस पर असर पड़ रहा है। आने वाले समय में ओलंपिक के साथ ही एशियाई खेलों में देश का प्रतिनितिधत्व करने के लिए तैयारी में लगे उभरते सभी खिलाड़ियों की प्रैक्टिस उचित डाइट के अभाव में प्रभावित हो रही है। प्रदेश के स्पोर्ट्स हास्टल व स्पोर्ट्स कॉलेज के साथ ही लम्बे प्रशिक्षण शिविर में रहने वाले खिलाड़ी ज्यादातर गरीब परिवार से आते है, ऐसे में आर्थिक संकट के चलते उनको उचित खुराक नहीं मिल पा रही है जिससे उनकी प्रैक्टिस पर भी असर पड़ रहा है।

    आनंदेश्वर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में बीते वर्ष से स्टेडियम के साथ ही स्पोर्ट्स हास्टल व कॉलेज में खेल के प्रशिणक्ष शिविर बंद होने के कारण प्रशिक्षकों के समक्ष भी बड़ा संकट पैदा हो गया है। इसका जीवन यापन बेहद ही मुश्किल में है। इनके सामने परिवार के पालन-पोषण में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

    यूपी ओलंपिक एसोसिएशन ने कहा है कि केंद्र सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय ओलंपिक संघ ने कोविड काल में खिलाड़ियों की मदद के लिए कमेटी बनाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि उसी तर्ज पर प्रदेश में उत्तर प्रदेश सरकार, खेल निदेशालय, व उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के समन्वय से भी कमेटी का गठन हो। यह कमेटी ऐसे खिलाड़ियों की मदद के लिए समीक्षा व संस्तुति करके उनको आर्थिक सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इससे काफी समय से आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे खिलाडिय़ों को उनकी खुराक के लिए राज्य स्तर व जिला स्तर पर मदद में आसानी होगी। वर्तमान समय में खिलाड़ी काफी समय से अपने घर पर है जहां उनको उचित डाइट नहीं मिल पा रही है यदि उनको उचित डाइट के लिए सहायता मिल जाएगी तो वो इस विषम परिस्थिति में भी अपना अभ्यास जारी रखेंगे।

    उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन का सुझाव है कि प्रदेश के स्पोर्ट्स हास्टल, स्पोर्ट्स कॉलेज व कैंप में रहने वाले खिलाडिय़ों पर जो व्यय होता है। यदि सरकार खुराक पर होने वाली राशि को खिलाड़ियों के खाते में भेज दी जाए तो वह लोग ट्रेनिंग के लिए अपनी खुराक की व्यवस्था कर सकेंगे।

    आनंदेश्वर पाण्डेय ने कहा कि इसके साथ ही काफी समय से बंद चल रहे खेल प्रशिक्षण शिविर बंद होने से प्रदेश में खेल प्रशिक्षक भी बेरोजगार हैं। इस दौरान उनके सामने काफी विषम परिस्थितियां है। इसके साथ कई पूर्व खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति दयनीय है और वो कोविड के संक्रमण के चलते बीमार है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि ऐसे खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों की राज्य खेलकूद प्रोत्साहन समिति के माध्यम से आर्थिक सहायता दिलाएं। इससे इस कोरोना काल में ऐसे खिलाड़ियों व कोचेज को इस विषम समय में संबल मिल सकेगा।