एटीएम लूटने के लिए बदमाशों ने लगा दिया एड़ी-चोटी का जोर, फिर भी पूरा नहीं हुआ मकसद, गलती से हो गई 'गलती' तो…
कस्बे के अंदर एसबीआई का एटीएम लगा है। बताया जाता है कि रविवार की रात करीब दो बजे करीब असलहाधारी बदमाश पिकअप से आए। बदमाशों ने एटीएम के अंदर घुसकर मशीन ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, सीतापुर। बदमाशों ने पुलिस पिकेट से चंद कदमों की दूरी पर लगे एसबीआई के एटीएम को रविवार रात उखाड़ लिया। लोगों के जग जाने पर बदमाश एटीएम छोड़ पिकअप पर सवार होकर भाग निकले। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की।
यह है मामला
सदरपुर के गोड़ैचा चौराहे पर रेउसा मार्ग पर कस्बे के अंदर एसबीआई का एटीएम लगा है। बताया जाता है कि रविवार की रात करीब दो बजे करीब असलहाधारी बदमाश पिकअप से आए। बदमाशों ने एटीएम के अंदर घुसकर मशीन उखाड़ी और उसे निकालने लगे।
इस दौरान मुख्य दरवाजे का शीशा तेज आवाज के साथ टूट गया। आवाज सुनकर आसपास छतों पर सोए लोग जग गए और शोर मचाने लगे। लोगों के शोर मचाने पर बदमाश असलहा लहराते हुए एटीएम मशीन को वहीं छोड़कर पिकअप पर सवार होकर भाग गए।
ग्रामीण जग गए, पुलिस सोती रही
शोरगुल होने के बाद भी करीब दो सौ मीटर दूर गोड़ैचा पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों की नींद नहीं खुली। एसबीआई एटीएम के कंट्रोल रूम से जब एटीएम मशीन निकाले जाने का नजारा सीसीटीवी कैमरे के जरिए देखा गया तो उन्होंने मामले की जानकारी थाना प्रभारी सदरपुर को सीयूजी नंबर पर काल करके दी।
प्रभारी की सूचना के बाद गोड़ैचा पिकेट से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए थोड़ी ही देर में थाना प्रभारी राकेश सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गए और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।