Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: बेटी पैदा होने पर महिला को घर से निकाला, पति समेत छह पर रिपोर्ट दर्ज

    Updated: Wed, 28 May 2025 10:01 PM (IST)

    इटावा में एक महिला को बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। महिला का आरोप है कि उससे दहेज में दस लाख रुपये और कार की मांग की जा रही थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    बेटी पैदा होने पर महिला को घर से निकाला।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, इटावा। बेटी पैदा होने पर विवाहिता को ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। दस लाख और एक कार लाने पर घर में रखने की बात कही। पीड़ित महिला नवजात को लेकर भटकती रही, बाद में पुलिस से गुहार लगाने पर पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रेंड्स कालोनी के इटगांव की रहने वाली पूजा पाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि नौ दिसंबर 2023 में उसकी शादी विजय नगर के प्रतीक पाल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुराली कार और व्यापार के लिए दस लाख रुपये की मांग करने लगे। गर्भवती होने पर ससुराल वालों ने गर्भ में बेटी होने की बात का पता लगवा लिया। ससुराली गर्भ गिराने का दबाव बनाने लगे।

    पूजा ने विरोध किया तो पति और ससुरालियों ने पीटकर घर से निकाल दिया। दो दिसंबर 2024 को बसरेहर ब्लाक पर पूजा ने बेटी को जन्म दिया। जब इस बात की जानकारी पति और ससुरालियों को दी, तो कोई भी बेटी को देखने नहीं आया और कहा बच्ची को लेकर वह कभी उनके घर न आए। पूजा ने उनसे गिड़गिड़ाकर कई बार विनती की, लेकिन ससुराली नहीं माने और अपनी जिद पर अड़े रहे।

    थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि पूजा की तहरीर पर पति सहित छह ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।