Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cricketer RP Singh: ‘रायबरेली एक्सप्रेस’ को बड़ी जिम्मेदारी, बीसीसीआई की सीनियर सलेक्शन कमेटी में होंगे आरपी सिंह

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:53 PM (IST)

    International Cricketer RP Singh From UP घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य क्षेत्र से खेले स्पोर्ट्स कालेज व हास्टल लखनऊ के पूर्व प्रशिक्षु आरपी सिंह रणजी ट्राफी में खिताब जीतने वाली गुजरात टीम के भी सदस्य थे। 2016-17 में जब पार्थिव पटेल की कप्तानी में गुजरात ने रणजी ट्रॉफी जीती थी तब आरपी सिंह इस टीम में थे।

    Hero Image
    आरपी सिंह थे टी-20 2007 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य

    डिजिटल डेस्क, जागरण, लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रायबरेली एक्सप्रेस के नाम के विख्यात बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह यानी आरपी सिंह अब क्रिकेट में अलग भूमिका में होंगे। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के बाद कमेंट्री कर रहे आरपी सिंह का नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर सलेक्शन कमेटी में शामिल किया गया है। आरपी सिंह मध्य क्षेत्र से चयनकर्ता सुब्रतो बनर्जी का स्थान लेंगे। नई चयन समितियां 28 सितंबर से कार्यभार संभालेंगी। इससे पहले आरपी सिंह बीसीसीआई की उस समिति में थे, जो सेलेक्टर्स का चयन करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ट के साथ एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में अपनी बाएं हाथ की धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया की अनेक जीत में अहम योगदान करने वाले आरपी सिंह अब मध्य क्षेत्र के क्रिकेटरों को टीम इंडिया में स्थान दिलाने की भूमिका में रहेंगे। टीम इंडिया को 2007 के टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में मुख्य भूमिका में रहे रुद्र प्रताप के योगदान को कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी जमकर सराहा था। आरपी सिंह ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैचों में 40 विकेट, 58 वनडे मैचों में 69 विकेट और दस टी20 मैचों में 15 विकेट झटके हैं।

    घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य क्षेत्र से खेले स्पोर्ट्स कालेज व हास्टल लखनऊ के पूर्व प्रशिक्षु आरपी सिंह रणजी ट्राफी में खिताब जीतने वाली गुजरात टीम के भी सदस्य थे। 2016-17 में जब पार्थिव पटेल की कप्तानी में गुजरात ने रणजी ट्रॉफी जीती थी, तब आरपी सिंह इस टीम में थे। गेंद को बेहतरीन स्विंग कराने के साथ कंट्रोल में रखने वाले रुद्र प्रताप ने 2007 टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट झटके थे। इस विश्व कप के छह मैच में उनको 12 विकेट मिले थे।

    आरपी सिंह के नाम के आधिकारिक ऐलान 28 सितंबर को बीसीसीआई की एजीएम में होगा। नई दिल्ली में शनिवार को एक बैठक में सेलेक्टर्स के जिन नाम को फाइनल किया गया, उनमें मध्य क्षेत्र से अभी तक सेलेक्टर की भूमिका निभा रहे सुब्रतो बनर्जी की जगह आरपी सिंह का नाम फाइनल किया गया। आरपी सिंह का जन्म 6 दिसंबर 1985 को रायबरेली में हुआ था। वह मूलत: बाराबंकी जिले के निवासी हैं।

    माना जा रहा है कि आरपी सिंह के कार्य संभालने के बाद मध्य क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को न्यायपूर्ण और पारदर्शी चयन का फायदा मिलेगा। मध्य क्षेत्र से पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने भी समिति के सदस्य बनने के लिए आवेदन किया था। प्रवीण को अंतिम समय में आवेदन करने के लिए कहा गया था। इनके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व पेसर आशीष विंसटन जैदी और हिमाचल प्रदेश के शक्ति सिंह ने भी सेलेक्टर्स के लिए अप्लाई किया।