Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रि‍केटर र‍िंकू स‍िंह को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, अब यूपी के इस व‍िभाग में अधि‍कारी बनकर करेंगे काम

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह अब शिक्षा क्षेत्र में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022 के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक (बेसिक) की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। 

    By Vinay Saxena Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 25 Jun 2025 08:09 PM (IST)
    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) अब शिक्षा क्षेत्र में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022 के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक (बेसिक) की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिंकू सिंह को यह नियुक्ति राज्य सरकार की उस नीति के तहत दी जा रही है, जिसके अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानपूर्वक शासकीय सेवाओं में स्थान दिया जा रहा है।

    रिंकू सिंह का जीवन संघर्ष और सफलता की मिसाल है। उनका जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ के एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता खानचंद्र गैस एजेंसी में सिलेंडर वितरक के रूप में काम करते थे। रिंकू ने भी शुरू में पिता के इस काम में सहयोग किया, लेकिन क्रिकेट के प्रति जुनून ने उन्हें मैदान तक खींचा और उन्होंने अपनी प्रतिभा से सबको चौंका दिया। शुरुआती पहचान उन्हें डीपीएस स्कूल के मैदान पर इंटरनेशनल स्कूली क्रिकेट में खिताब जीतने से मिली।

    इसके बाद उन्होंने आईपीएल में कदम रखा और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलते हुए वर्ष 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। उनके बल्ले की ताकत ने उन्हें देशभर में लोकप्रिय बना दिया। रिंकू ने इसके बाद भारत की ओर से टी-20 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी भाग लिया। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। हाल ही में रिंकू सिंह की सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई हुई थी। दोनों की शादी 18 नवंबर को वाराणसी में प्रस्तावित थी, लेकिन किसी कारणवश फिलहाल टाल दी गई है। इस समय रिंकू घरेलू क्रिकेट में व्यस्त हैं।