Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी रणजी टीम के पूर्व कप्तान क्रिकेटर अक्षदीप नाथ की कार दुर्घटनाग्रस्‍त, बाल-बाल बचे

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 29 May 2020 08:04 AM (IST)

    इंदिरानगर क्षेत्र में रिंग रोड पर हुआ हादसा। क्रिकेटर की कार अनियंत्रित होकर दो अन्य वाहनों से टकराई। एक कार पलटी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपी रणजी टीम के पूर्व कप्तान क्रिकेटर अक्षदीप नाथ की कार दुर्घटनाग्रस्‍त, बाल-बाल बचे

    लखनऊ, जेएनएन। इंदिरानगर क्षेत्र में रिंग रोड पर गुरुवार शाम यूपी रणजी टीम के पूर्व कप्तान क्रिकेटर अक्षदीप नाथ की कार अनियंत्रित होकर दो अन्य वाहनों से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद एक कार पलट गई, जिसमें सवार लोगों को चोट आई है। वहीं, अक्षदीप हादसे में बाल-बाल बच गए। एसीपी गाजीपुर अमित कुमार राय के मुताबिक अभी तक किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी है। सभी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसा किस कारण हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका है। तहरीर मिलने पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अक्षदीप अंडर-19 इंडियन टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेढ़ी पुलिया के पास रहने वाले क्रिकेटर अक्षदीप की मस्टैंग जीटी कार बंधा रोड पर दो गाड़ियों से भिड़ गई थी। इसकी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी। इस गाड़ी के टक्कर लगने से मारुति कार व हुण्डई कार भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। एक कार पर सवार ने बताया कि वह पुल से उतर ही रहे थे, तभी पीछे से एक गाड़ी ने तेजी से टक्कर मारी। इससे उनके पहिये का रिम वही टूट गया। इसी समय टक्कर मारने वाली गाड़ी डिवाइडर से टकराकर रुक गई। गाड़ी के अंदर फंसे पांच लोग किसी तरह बाहर गए। राहगीरों की मदद से वह भी गाड़ी से निकले।

    लखनऊ के न्यू कुकरैल बंधा रोड पर गुरुवार रात क्रिकेटर अक्षदीप की लग्जरी कार अनियंत्रित हो गई और दो कारों को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा गई। इस गाड़ी के एयरबैग खुलने से कार में सवार अक्षदीप व चार अन्य लोग बाल बाल बच गए। वहीं अन्य दोनों कारों के लोगों को भी चोटे नहीं आई। दो लोगों के हाथ व पैर में मामूली चोट आई हैं। एक कार पर सवार युवक ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। पर, गाजीपुर थाने पर करीब एक घंटे की पंचायत के बाद गाड़ी बनवाने की बात पर समझौता हो गया।