Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इश्‍क की दीवानगी या जासूसी का जुनून, सीमा गुलाम हैदर को क्‍या खींच लाया भारत...? अब ड‍िप्‍टी CM ने कही ये बात

    By Prabhapunj MishraEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 19 Jul 2023 01:05 PM (IST)

    पाक‍िस्‍तानी मह‍िला सीमा गुलाम हैदर अवैध रुप से भारत में दाख‍िल होने के बाद तीन महीने से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही थी। पुल‍िस व स्‍थानीय एलआइयू को इसकी भनक तक नहीं लगी। सच‍िन और सीमा को हरियाणा के बल्लभगढ़ से भागते समय चार जुलाई को पुल‍िस ने अरेस्‍ट कर जेल भेजा था। ज‍िसके बाद यह मामला खुफ‍िया एजेंस‍ियों की नजर में आया।

    Hero Image
    Seema Haider: सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है एटीएस

    लखनऊ, प्रभापुंज म‍िश्रा। मोहब्‍बत में टूटकर या फ‍िर जासूसी के जुनून में सरहद पार कर पाक‍िस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर तीन महीने गुजारने के बाद अब एटीएस की गिरफ्त में है। सीमा का पूरा नाम सीमा गुलाम हैदर है। गुलाम सीमा के पूर्व शौहर का नाम है। सीमा हैदर को एटीएस ने तीन द‍िन पूर्व पूछताछ के ल‍िए ह‍िरासत में ल‍िया था। साथ में प्रेमी सच‍िन प‍िता नेत्रपाल व बच्‍चों को भी एटीएस साथ ले गई थी। बता दें क‍ि सीमा 13 मई से ग्रेटर नोएडा में प्रेमी के साथ रह रही थी। एटीएस के साथ आईबी, मिलिट्री इंटेलिजेंस सह‍ित कई खुफ‍िया एजेंस‍ियां सीमा गुलाम हैदर जो भारत आकर सच‍िन से शादी करने के बाद सीमा ठाकुर बन गई उससे पूछताछ कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- बर्दाश्त नहीं करेंगे गैरकानूनी गतिविधि

    सीमा हैदर मामले पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है, "हम राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे! हम किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे। केंद्रीय एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं!

    सरहद पार कर भारत आने की असल वजह जानने में जुटी ATS 

    सीमा हैदर सच‍िन के इश्‍क में चूर होकर सरहद पार कर भारत आई है या फ‍िर उसके यहां आने के पीछे का सच जासूसी है। जांच एजेंस‍ियां इस सवाल सह‍ित कई सवालों को जानने की कोश‍िश में लगी है। जानकारी सामने आई थी क‍ि सीमा का चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार है। इतना ही नहीं उसका भाई भी सेना में है। जांच मे सामने आया था क‍ि सीमा ने भारत आने से पहले इंटरनेट मीड‍िया के जर‍िये भारतीय सेना के फौज‍ियों के साथ द‍िल्‍ली के लड़कों को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी था। इतना ही नहीं उसने अपना मोबाइल और स‍िम भी तोड़ द‍िया था। भारत आने से पहले पाक‍िस्‍तानी करंसी से उसने एक मोबाइल भी खरीदा था। सीमा ने पाक‍िस्‍तान में अपना घर कब और कैसे बेचा। रुपये कहां जमा हुआ, या कैश म‍िला। ऐसे कई सवालों के जवाब एटीएस तलाश रही है।

    जेल जाने के दौरान हुई पूछताछ में बताई थी ये बात

    जब पुल‍िस ने सीमा हैदर को पाक‍िस्‍तानी होने पर और अवैध रुप से भारत में दाख‍िल होने पर पहली बार ह‍िरासत में लेकर जेल भेजा था तो उसने पूछताछ के दौरान बताया था क‍ि उसकी सचिन से मुलाकात साल 2019 में कोविड लॉकडाउन के दौरान हुई थी। दोनों की बातचीत पबजी खेलते समय ऑनलाइन हुई। वह घंटों एक-दूसरे से बात करते थे। देखते ही देखते ये बातचीत प्‍यार में बदल गई। चार महीने लगातार बातचीत के बाद दोनों ने फोन नबंर एक्सचेंज किये। अब मैसेज की जगह ऑडियो-वीडियो कॉल पर बातचीत होने लगी।

    क्‍या है सीमा हैदर के भारत आने का असल मकसद

    जनवरी 2021 में दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया था। सीमा और सच‍िन फिल्म गदर से काफी प्रेरित थे। जिसकी कहानी एक भारतीय पुरुष और एक पाकिस्तानी महिला के बीच सीमा पार प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके बाद सीमा अपने प्‍यार को पाने के ल‍िए भारत आ गई। सीमा ने पूछताछ में बताया था क‍ि सच‍िन से म‍िलने के ल‍िए वो खुद को रोक नहीं पा रही थी। अब जब एटीएस इस मामले की पड़ताल कर रही है तो सीमा अपने पूर्व में द‍िए गए जवाबों को बदल रही है। जांच एजेंस‍ियां सच तालश करने में जुटी हैं क‍ि सीमा के भारत आने का असल मकसद क्‍या है।

    सीमा ने बताया था क‍ि उसने भारत का वीजा भी अप्‍लाई क‍िया था

    एक ट्रैवल एजेंट के माध्यम से सीमा ने पाकिस्तान से भारतीय वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे रिजेक्ट कर दिया गया। इसके बाद ही वह अवैध रूप से देश में दाख‍िल हुई। इस दौरान सच‍िन भी सीमा से म‍िलने के ल‍िए नेपाल पहुंच गया था। वहां दोनों की मुलाकात हुई और फ‍िर एक होटल बुक कर सात दिन एक साथ रहे। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को समझा और फ‍िर शादी करने का फैसला किया। सचिन ने कहा था कि अगर सीमा वापस पाकिस्तान गई तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

    11 मई को नेपाल पहुंची थी सीमा, 13 मई को आई थी ग्रेटर नोएडा

    सीमा हैदर 11 मई को नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई। 13 मई से, सीमा और उसके चार बच्चे मीना अंबेडकर नगर कॉलोनी, रबूपुरा में एक किराए के कमरे में सचिन के साथ रह रही थी। कानूनी रूप से शादी करने के लिए, सच‍िन और सीमा ने 29 जून को बुलंदशहर में एक वकील से संपर्क किया और कानूनी सलाह मांगी। हालांकि, वकील ने हैदर का पाकिस्तानी पासपोर्ट देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी थी। बाद में 30 जून को दोनों पलवल के रास्ते भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान दोनों के साथ 4 बच्चे भी थे।

    सच‍िन ने बताया था क‍ि मार्च में भी हुई थी दोनों की मुलाकात

    सीमा को 4 जुलाई को गिरफ्तार क‍िया था। कोर्ट ने 8 जुलाई को सीमा को सशर्त जमानत दी थी। ज‍िसके बाद उसे गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल से र‍िहा क‍िया गया था। पत्रकारों से बात करते हुए सीमा ने कहा था कि वो शादी करना चाहती है। साथ रहना चाहती है। सीमा ने कहा, "मैं यहीं रहना चाहती हूं, मैं पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती... मैं अपने परिवार को बताए बिना यहां आ गई।" वहीं सचिन ने कहा था क‍ि, 'हम पहली बार मार्च में नेपाल में मिले थे। जब वह दूसरी बार मुझसे मिलने आईं तो पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया। ' मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह हमारी शादी कराने में मदद करें।' मैं अब भी उससे प्यार करता हूं।"