Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus In UP: यूपी में कोरोना के 69 नए केस; उप मुख्यमंत्री बोले- चिंता की नहीं कोई बात, हम पूरी तरह तैयार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Sun, 02 Apr 2023 03:44 PM (IST)

    Coronavirus In UP उत्तर प्रदेश में कोरोना के 69 नए मरीजों की संख्या दर्ज की गई है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 421 हो गई है। उप मुख्यमंत्री ब्रज ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronavirus In UP: रविवार को राज्य में कोरोना के 69 नए मरीजों की संख्या दर्ज की गई है।

    जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Covid-19 Update: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। शनिवार को राज्य में कोरोना के 69 नए मरीजों की संख्या दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किए गए आंकड़ों के अनुसार, यूपी में कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 421 हो गई है। पिछले 24 घंट में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 44 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम बोले- हम पूरी तरह तैयार

    उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- कोरोना को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है। अन्य राज्यों में कोविड के मरीजों की संख्या ज्यादा है, यूपी में कम है। हमारी पूरी तैयारी है। जो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वे घरों में इलाज करा रहे हैं। खतरे की स्थिति नहीं है।

    सिर्फ 27 प्रतिशत लोगों को लगी सतर्कता डोज

    यूपी में अभी तक कुल 39.20 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें सभी आयुवर्ग के 17.69 करोड़ लोगों को पहली, 16.89 करोड़ लोगों को दूसरी और 4.60 करोड़ लोगों को सतर्कता डोज लगाई गई है। यानी दोनों टीका लगवाने वाले सिर्फ 27 प्रतिशत लोगों ने ही सतर्कता डोज लगवाई है।