Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19 Booster Dose: प्रिकाशन डोज के लिए अभियान शुरू, गोंडा में पहले चरण में 2.56 लाख वयस्‍‍क चिन्हित

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 12:05 PM (IST)

    स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना रोधी टीका लगवाने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2.56 लाख को पहले चरण में प्रिकाशन डोज लगाने का अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए 220 टीमों का गठन किया गया है।

    Hero Image
    Covid-19 Booster Dose: प्रिकाशन डोज के लिए अभियान शुरू.

    गोंडा, जागरण संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना रोधी टीका लगवाने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2.56 लाख को पहले चरण में प्रिकाशन डोज लगाने का अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए 220 टीमों का गठन किया गया है। शुक्रवार को कोविड हास्पिटल में प्रिकाशन डोज अभियान का शुभारंभ डीएम डा. उज्ज्वल कुमार की उपस्थिति में हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने अब तक की गई तैयारियों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जय गोविंद ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी वयस्क को कोरोनारोधी प्रिकाशन डोज लगाया जाएगा। इसके लिए 75 दिनों का विशेष अभियान होगा। कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज प्राप्त होने के छह माह अथवा 26 सप्ताह पूर्ण होने के बाद सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर यह डोज लगाई जाएगी।

    वर्तमान में जिले में कोविशील्ड के 24,780, को वैक्सीन की 34,320 डोज उपलब्ध है। सीएमओ डा. रश्मि वर्मा ने बताया कि 75 दिनों तक चलने वाले विशेष अभियान के लिए 220 टीमों का गठन किया गया है। अधीक्षकों को इसकी मानीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    3.41 लाख भूले दूसरी डोज : जिले में 14 हजार 656 हेल्थ केयर वर्कर, 13941 फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोनारोधी टीका लगाया गया है। 12-14 वर्ष की आयु वर्ग के एक लाख सात हजार 727, 15 से 17 आयु वर्ग के दो लाख 19 हजार 868, 18 से अधिक आयु वर्ग के 23 लाख 49 हजार 718 को टीका लगाया गया है। इसमें तीन लाख 41 हजार 997 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं लगवाई। ऐसे में अब इनको टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

    20 मरीज सक्रिय, निगरानी बढ़ी : जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चार मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय 20 मरीजों की निगरानी के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। अधीक्षकों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। सीएमओ डा. रश्मि वर्मा ने कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।