Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध मतांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा की रिमांड मंजूर, नए स‍िरे से होगी पूछताछ; ED ने भी शुरू की पड़ताल

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:18 PM (IST)

    Changur Baba Case लखनऊ हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर मतांतरण कराने के मामले में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू की सात दिन की रिमांड मंजूर हुई है। एटीएस और ईडी उनसे पूछताछ करेगी बैंक खातों की जांच होगी और दुबई कनेक्शन की पड़ताल की जाएगी। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    अवैध मतांतरण का मास्टरमाइंड छांगुर बाबा।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका मतांतरण कराने के मामले में मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से नए सिरे पूछताछ होगी। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की अर्जी पर एटीएस मामलों के विशेष न्यायाधीश ने छांगुर बाबा व उसकी करीबी नीतू उर्फ नसरीन की सात दिनों की पुलिस रिमांड स्वीकार की है। रिमांड अवधि गुरुवार सुबह 10 बजे से आरंभ होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) व केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी दोनों से सवाल-जवाब करेंगे। एटीएस छांगुर बाबा को लेकर महाराष्ट्र भी जाएगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मामले में अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। ईडी ने एटीएस से गिरोह के बैंक खातों का ब्योरा हासिल किया है। इन खातों में हुए लेनदेन व विदेशी फंडिंग की सिलसिलेवार छानबीन की जाएगी।

    एटीएस गुरुवार सुबह 10 बजे छांगुर बाबा व नीतू उर्फ नसरीन को पुलिस रिमांड पर लेकर सवाल-जवाब शुरू करेगी। इस दौरान ईडी के अधिकारी भी दोनों से पूछताछ कर सकते हैं। खासकर छांगुर बाबा व उसके गिरोह के 40 बैंक खातों में विदेशी फंडिंग को लेकर पूछताछ की जाएगी। मामले में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी फंडिंग होने के तथ्य सामने आए हैं।

    गिरोह के सदस्यों की विदेश यात्राओं को लेकर भी जानकारी जुटाई जाएगी। नीतू व उसके पति नवीन उर्फ जमालुद्दीन का दुबई कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है।

    सूत्रों का कहना है कि दंपती के खातों में अलग-अलग तारीखों में दुबई से भी बड़ी रकम भेजी गई थी। इसे लेकर बैंकों से जुटाई गई जानकारी के आधार पर पूछताछ की जाएगी। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि बीते चार-पांच वर्षाें में कितनी हिंदू व गैर मुस्लिम महिलाओं का अवैध मतांतरण कराया गया था। पूरे मामले में कई नए तथ्य सामने आएंगे। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है। उन्हें लेकर भी छांगुर बाबा से पूछताछ होगी।

    सिंडीकेट के महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से जुड़े कनेक्शन को लेकर भी गहनता से छानबीन की जा रही है। अवैध मतांतरण कराए जाने की शिकायत पर एसटीएफ ने शुरुआती जांच की थी। पड़ताल में अवैध मतांतरण व विदेशी फंडिंग के तथ्य प्रमाणित होने पर मामले में अब तक छांगुर बाबा समेत कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- साइक‍िल से अंगूठी और नग बेचने वाला जलालुद्दीन कैसे बना करोड़ों का मालिक, कोठी में नीतू से रोज ये काम करवाता था छांगुर बाबा