Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow AKTU: बीटेक में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का इंतजार खत्‍म, अगस्‍त के आखिरी सप्‍ताह में शुरू होगी काउंसलिंग

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 02:30 PM (IST)

    डा. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) और उससे जुड़े प्रदेश के तकनीकी कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। प्रदेश के 765 कालेजों में प्रवेश के लिए अगस्‍त के आखिरी सप्‍ताह में काउंसिलिंग शुरू हो सकती है।

    Hero Image
    बीटेक में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की अगस्‍त के आखिरी सप्‍ताह में शुरू होगी काउंसलिंग।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। डा. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) और उससे जुड़े प्रदेश के तकनीकी कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। प्रदेश के 765 कालेजों में प्रवेश के लिए अगस्‍त के आखिरी सप्‍ताह में काउंसिलिंग शुरू हो सकती है। इसमें जेईई मेन, सीयूईटी के स्कोर के आधार पर काउंसिलिंग में मौका मिलेगा। एकेटीयू ने बीटेक सहित अन्य पाठ्यक्रमों की फीस का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश से काउंसिलिंग से पहले फीस का भी प्रबंध कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले जेईई मेन को मिलेगा मौका : एकेटीयू और उससे जुड़े तकनीकी कालेजों में पहले फेज में जेईई मेन के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। जेईई मेन के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को उनकी पसंद की ब्रांच मिलेगी। जेईई मेन से जो सीट रिक्त रहेगी उसमें सीयूईटी (कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के स्कोर से प्रवेश दिया जाएगा। फिर सीट रिक्त बचेगी तो कालेज सीधे काउंसिलिंग से प्रवेश ले सकेंगे।

    इसमें 12वीं के मेरिट से प्रवेश लिए जाएंगे। एकेटीयू की ओर से अभी काउंसिलिंग की तिथि घोषित नहीं हुई है। इसे देखते हुए कई कालेज 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। कुछ कालेज प्रोविजनल प्रवेश भी ले रहे हैं। एकेटीयू के कुलपति प्रो. पीके मिश्र का कहना है कि काउंसिलिंग के बाद ही किसी भी छात्र के प्रवेश को कन्‍फर्म माना जाएगा। इसलिए छात्र और कालेजों को जल्दबाजी से बचना चाहिए।

    निजी तकनीकी कालेजों में ये रहेगी फीस : एकेटीयू से अधिकांश निजी कालेज जुड़े हुए हैं। हर साल इन कालेजों में फीस को लेकर शिकायत रहती है कि कालेज मनमाने तरीके से फीस वसूलते हैं। इसे देखते हुए प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से फीस तय की गई है। इससे अधिक कोई भी कालेज फीस नहीं ले सकेंगे। एकेटीयू ने फीस की पूरी जानकारी अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है।

    कोर्स वर्ष 2022-23 (एक वर्ष की फीस)

    • बीटेक- 55 हजार रुपये
    • बी फार्मा- 63,300 रुपये
    • बी आर्क- 57,730 रुपये
    • बीएफए- 85,250 रुपये
    • बीएफएडी- 85,250 रुपये
    • बीएचएमसीटी- 70 हजार रुपये
    • एमबीए- 59,700 रुपये
    • एमसीए- 55,000 रुपये
    • एमफार्मा- 68,750 रुपये
    • एमआर्क- 57,500 रुपये
    • एमटेक- 57,500 रुपये
    • सभी बी वोकेशनल कोर्स- 26,900 रुपये
    • एमबीए इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम- 25,750 रुपये

    डिप्लोमा कोर्स की ये रहेगी फीस

    • डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग- 30,150 रुपये
    • डी फार्मा- 45,000 रुपये
    • डी आर्क- 30,250 रुपये
    • डीएचएमसीटी- 31300 रुपये