Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना वैक्‍शीनेशन : 15 से 18 वर्ष के किशोरों को तीन से लगेगी कोवैक्सीन, पंजीकरण एक से होगा शुरू

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 31 Dec 2021 02:07 PM (IST)

    बुजुर्ग फ्रंट लाइन और हेल्थ वर्कर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रिकाशनरी (बूस्टर) डोज लगाई जाएगी। इन्हें 10 जनवरी से वैक्सीन की तीसरी डोज लगेगी। इसके लिए किसी भी तरह के पंजीकरण की जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    एक जनवरी से कोविन पोर्टल पर शुरू हो जाएगा पंजीकरण।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। राजधानी के 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को कोरोना से लडऩे के लिए तीन जनवरी से वैक्सीन का कवच मिलने लगेगा। इन्हें कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। इसके लिए एक जनवरी से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण भी शुरू हो जाएगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमके सि‍ंह ने बताया कि लखनऊ में लगभग तीन लाख 21 हजार 392 किशोरों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कोविन पोर्टल पर सुबह 10 बजे से वर्ष 2007 या फिर इससे पहले जन्मे किशोर पंजीकरण करा सकते हैं। टीकाकरण के लिए 31 अस्पतालों को चिह्नित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल शामिल हैं। साथ ही जिलास्तर के 12 अस्पतालों बलरामपुर, सिविल, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, ठाकुरगंज टीबी हास्पिटल, केजीएमयू, पीजीआई, डफरिन, लोहिया, महानगर भाऊराव देवरस आदि में भी टीकाकरण की सुविधा होगी। आठ शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ग्रामीण क्षेत्र के 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को टीकाकरण की सूची में शामिल किया गया हैं।

    वैक्सीन की तीसरी डोज 10 से लगेगी : बुजुर्ग, फ्रंट लाइन और हेल्थ वर्कर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रिकाशनरी (बूस्टर) डोज लगाई जाएगी। इन्हें 10 जनवरी से वैक्सीन की तीसरी डोज लगेगी। इसके लिए किसी भी तरह के पंजीकरण की जरूरत नहीं है। कोविन एप से वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों के मोबाइल पर स्वयं संदेश आएगा। संदेश के आधार पर वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाएगी। राजधानी में 77 हजार फ्रंट लाइन वर्कर, 66 हजार हेल्थ वर्कर और 95 हजार लोग 60 साल से अधिक उम्र के हैं। डा. एमके सि‍ंह ने बताया कि 10 जनवरी से वैक्सीन की तीसरी खुराक देने का की तैयारी की गई है। बुजुर्ग और बीमार लोगों के घरों के पास टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। टीकाकरण को लेकर बहुत परेशान न हों। बारी आने पर सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।