Conversion In UP: लखनऊ में मतांतरण का खेल, पीड़िता की मां बोली, मेरे धर्म से खिलवाड़ किया तो आत्मदाह कर लेंगे
Conversion In UP यूपी में मतांतरण का खेल जारी है। योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद प्रदेश में लव जिहाद व धर्म परिर्वतन मामले में सख्त कानून बनने के बाद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। घटना लखनऊ के माल के द्वारिका खेड़ा मजरा पारा भदराही का मामला है। वहीं आरोपितों के घरवाले दे रहे जान से मारने की धमकी।

लखनऊ, जागरण टीम। युवती पर मतांतरण का दबाव बनाकर पिछले चार माह से अंजान स्थान पर रखने के मामले में युवती की मां न्याय के लिए पुलिस से सामने गिड़गिड़ा रही है। युवती की मां ने कहा कि पुलिस मेरी बेटी को हैवानों के चंगुल से बाहर निकालकर मुझे सौंप दे। मैं गरीबी में जीवन काट लूंगी पर इन दरिंदों को अपनी बेटी नहीं दूंगी।
पीड़िता का परिवार न्याय की आस में दर-दर भटक रहा है, पर पुलिस मूक दर्शक बनीं हुई है। आरोप है कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाए पीड़िता पर ही तहरीर वापस लेने का दबाव बना रही है। माल के द्वारिका खेड़ा मजरा पारा भदराही निवासी महिला के मुताबिक आरोपितों के परिवारजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वह दबंग लोग हैं।
पुलिस हमारी सुरक्षा करे, यह लोग कभी भी मेरा परिवार उजाड़ सकते हैं। हम हिन्दू हैं, अगर कोई हमारे धर्म से खिलवाड़ करेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे। पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आत्मदाह कर लेंगे। माल इंस्पेक्टर शमीम खां ने बताया कि युवती व इजराइल ने पटियाला कोर्ट में शादी कर ली है। जल्द ही दोनों का बयान होगा।
यह है मामला
युवती की मां ने बीते गुरुवार को गांव के ही इजराइल, असलम नाजिम व अनीस पर बेटी को जबरन मतांतरण का दबाव बनाकर अपहरण करने व पिछले चार महीनों से अज्ञात स्थान पर रखे जाने का आरोप लगाते हुए माल थाने में तहरीर दी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।