Move to Jagran APP

Year Ender News 2023: सुर्खियों में रहें यूपी के ये 'बयानवीर', राजनीति के महारथियों से लेकर आम जनता तक हुई हैरान

साल 2023 को खत्म होने में कुछ ही दिन शेष हैं हर साल की तरह इस साल भी कई राजनेता अपने विवादित बयानों के कारण काफी सुर्खियों में रहें। नेताओं के विवादित बयानों पर आमजन में जहां गुस्सा देखने को मिला तो वहीं सियासत में भी उथल-पुथल देखने को मिली। हम आपको बताने जा रहे हैं 2023 के 5 विवादित बयान जो सुर्खियों में रहें...

By Abhishek Pandey Edited By: Abhishek Pandey Published: Fri, 29 Dec 2023 07:08 PM (IST)Updated: Fri, 29 Dec 2023 07:08 PM (IST)
सुर्खियों में रहें यूपी के ये 'बयानवीर', राजनीति के महारथियों से लेकर आम जनता तक टिप्पणियों से हुई हैरान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 को खत्म होने में कुछ ही दिन शेष हैं, हर साल की तरह इस साल भी कई राजनेता अपने विवादित बयानों के कारण काफी सुर्खियों में रहें। नेताओं के विवादित बयानों पर आमजन में जहां गुस्सा देखने को मिला, तो वहीं सियासत में भी उथल-पुथल देखने को मिली। हम आपको बताने जा रहे हैं 2023 के 5 विवादित बयान जो सुर्खियों में रहें...

loksabha election banner

समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू देवी-देवताओं व पवित्र गंथ 'श्रीरामचरित मानस' और पूज्य स्थान 'बद्रीनाथ' पर विवादित बयान दिया था।

स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणी

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था- 'पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?'

सपा नेता ने आगे कहा- 'यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।'

लगातार ट्रोल होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयानबाजी जारी रखी। उन्होंने हिंदू धर्म पर एक और विवादित बयान दिया और कहा-"हिंदू धर्म एक धोखा है। वेसै भी 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने की एक शैली है। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी दो बार कहा है कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है।"

मौर्य ने आगे कहा,"प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है। वहीं, दो महीने पहले गडकरी जी ने भी कहा, लेकिन इन लोगों के कहने से किसी की भावना आहत नहीं होती है, लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य कह देते हैं हिंदू कोई धर्म नहीं है बल्कि धोखा है और जिसे हम हिंदू धर्म कहते हैं तो यह कुछ लोगों के लिए धंधा। जब ये बात मैं कहता हूं तो लोगों की भावना आहत हो जाती है, लेकिन जब ये बात पीएम मोदी और मोहन भागवत कहते हैं तो किसी की भावना आहत नहीं होती है।"

ओमप्रकाश राजभर का बयान

तीसरा विवादित बयान सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर का है। ओपी राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधने के दौरान पूरे यादव समाज पर ही आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा था- "कि ये लोग क्या बात करेंगे। ये राजभर का हिस्सा लूट लेंगे। पाल, चौहान, प्रजापति का हिस्सा लूट लेंगे। ये दूसरे की क्या बुद्धि खोलेंगे, पहले अपनी बुद्धि खोल लें।"

उत्तर प्रदेश के आगरा से केंद्रीय मंत्री सत्य पाल सिंह बघेल भी इस साल अपने एक विवादित बयान के कारण खासा चर्चा में रहे। उन्होंने कहा- सहिष्णु मुसलमानों को उंगलियों पर गिना जा सकता है, मुझे ऐसा लगता है कि उन मुसलमानों की संख्या हजारों में भी नहीं है। उनकी सार्वजनिक जीवन में मुखौटा पहनकर जीने की एक रणनीति है, क्योंकि यह रास्ता उन्हें उपराष्ट्रपति, राज्यपाल या कुलपति पद की ओर ले जाता है।"

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा- जब वह कुर्सी छोड़ते हैं, तो वे ऐसा बयान देते हैं जो उनकी वास्तविकता को दर्शाता है।

मंत्री संजय निषाद भी रहें सुर्खियों में

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस साल योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद का एक बयान भी सुर्खियों में रहा। उन्होंने कहा- "श्रृंगवेरपुर धाम में किले के नजदीक बनी मस्जिद पर संजय निषाद ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को उसे स्वयं हटा लेना चाहिए। हम साक्ष्य को एकत्रित कर रहे हैं। इसके लिए न्यायालय की शरण में जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्रृंगवेरपुर धाम में पार्क मूर्ति का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। हम उनके आगमन की तैयारी कर रहे हैं।"

इसे भी पढ़ें: UP News: यूपी में राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब चावल-गेंहू के साथ मिलेगा ये अनाज; पढ़ें कब से होगा वितरण

इसे भी पढ़ें: अयोध्या: 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में शराब ब्रिकी पर बैन, रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.