एलडीए आफिस में टेंडर डालने को लेकर ठेकेदाराें में जमकर मारपीट, एक गुट ने दूसरे को पीटा
एलडीए के गोमतीनगर स्थित कार्यालय के दूसरे तल पर मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह के कार्यालय में ही यह टेंडर बाक्स में डाला जा रहा था। आरोप है कि यहां पहले से ही सरफराज मुन्ने और धनंजय टेंडर बाक्स के पास कब्जा जमाए बैठे थे।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। मेंटनेंस के लिए पड़ रहे टेंडर को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण में ठेकेदारों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। एक गुट ने टेंडर डालने आए दूसरे गुट के ठेकेदारों की जमकर पिटाई कर दी। भागकर पीड़ित प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार के पास पहुंचे। जहां सचिव ने जांच के आदेश दिए।अलीगंज में मेंटनेंस के लिए आठ लाख रुपये के काम का टेंडर सोमवार को पड़ रहा था।
प्राधिकरण के गोमतीनगर स्थित कार्यालय के दूसरे तल पर मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह के कार्यालय में ही यह टेंडर बाक्स में डाला जा रहा था। आरोप है कि यहां पहले से ही सरफराज, मुन्ने और धनंजय टेंडर बाक्स के पास कब्जा जमाए बैठे थे। भवन मरम्मत का आठ लाख रुपये का टेंडर डालने के लिए सोमवार को दोपहर करीब दो बजे अभिषेक त्रिवेदी, शिवम त्रिवेदी और उमेश चंद्र त्रिवेदी भी पहुंचे। आरोप है कि यहां उनको टेंडर डालने से रोका गया।
इसके बावजूद अब यह लोग टेंडर बाक्स तक पहुंच गए तो सरफराज, मुन्ने और धनंजय ने उनसे टेंडर छिनने का प्रयास किया। टेंडर न देने पर तीनों ने मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में ही खड़े अपने गुर्गों को बुला लिया। इन लोगों ने अभिषेक त्रिवेदी सहित उनके साथ आए तीन लोगों की पिटाई कर दी। तीनों को घसीटकर दूसरे तल से भूतल पर ले आए। उनकी पिटाई के साथ टेंडर भी छीन लिया। इस बीच यहां लविप्रा के कर्मचारी तमाशबीन बने रहे। पीड़ित लविप्रा के सचिव पवन कुमार गंगवार के पास पहुंचे। पवन कुमार गंगवार ने अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा को मामले की जांच के आदेश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।