Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा-सुरक्षा-स्वाभिमान यात्रा में राजबब्बर बोले, कांग्रेस ही सच्ची दलित हितैषी

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 09:50 PM (IST)

    कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कांग्रेस को दलितों का सच्चा हितौषी बताया, यूपीए सरकार की उपलब्धियों गिनाईं और केंद्रीय सरकार को कोसा।

    लखनऊ (राज्य ब्यूरो)। कांग्रेस की शिक्षा-सुरक्षा-स्वाभिमान यात्रा का आज समापन हो गया। इस मौके पर प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने से मुख्यालय में प्रतीकात्मक यात्रा नहीं निकाली जा सकी। इसके चलते मुख्यमंत्री पद प्रत्याशी शीला दीक्षित ने भी शिरकत नहीं की। प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कांग्रेस को दलितों का सच्चा हमदर्द बताते हुए यूपीए सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और केंद्रीय सरकार को कोसा। उन्होंने उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दलितों के बीच में जाकर नेतृत्व विकसित करने के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का उपहास उड़ाने वाले लोग भी अब दलित बस्तियों में घूम रहें है। वहां पानी की बोतल व खाने के लिए रसोइये का इंतजाम कर सहभोज की नौटंकी कर रहे हैं। उन्होंने 17 जनवरी को हैदराबाद के रोहित वेमुला प्रकरण की बरसी पर एकजुटता का संकल्प लेने का आहवान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन के. राजू ने बाबू जगजीवन राम की याद दिलाते हुए कहा कि राहुल गांधी उनके सपने पूरे करने को हर जिले में दलित नेतृत्व पैदा कर रहे है। उन्होने कहा कि बसपा इसलिए ही बढ़ी क्योंकि दलित कांग्रेस से दलित दूर हो गया था। सांसद पीएल पुनिया और प्रमोद तिवारी ने यात्रा सफल बताते हुए कहा कि 40 दिनों में करीब तीन लाख किलोमीटर लंबी दूरी तय की। उन्होंने दलित एजेंडे में शामिल आठ वचनों की याद दिलाते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई राष्ट्रीय दल इस प्रकार वचनबद्ध हो कर चुनाव मैदान में उतरे। पूर्व केंद्रीय मंत्री जेडी शीलम, भगवती प्रसाद चौधरी और सत्यदेव त्रिपाठी आदि नेताओं ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर कई संगठनों से जुड़े दलित नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। समापन समारोह में संतोष सिंह, रामकृष्ण द्विवेदी, राजबहादुर, घनश्याम सहाय व ब्रजलाल खाबरी भी उपस्थित थे।