Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के हर जिले में कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा, गाजियाबाद से होगी शुरुआत... किसानों के मुद्दे उठाएगी पार्टी

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 05:02 PM (IST)

    कांग्रेस किसानों के मुद्दों को उठाकर अपनी पैठ बढ़ाने के लिए हर जिले में किसान-मजदूर सम्मान व न्याय यात्रा निकालेगी। यात्रा के माध्यम से हर जिले में स्थानीय किसानों को जुटाकर एमएसपी की कानूनी गारंटी किसानों की कर्ज माफी सीलिंग से बची भूमि का न्याय पूर्ण वितरण खाद-बीज व उर्वरकों की सब्सिडी सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति व अन्य क्षेत्रीय मुद्दों को उठाया जाएगा।

    Hero Image
    UP के हर जिले में कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस किसानों के मुद्दे उठाकर उनके बीच अपनी पैठ बढ़ाने का प्रयास करेगी। आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने इसके लिए हर जिले में किसान-मजदूर सम्मान व न्याय यात्रा निकालने की योजना बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले यह यात्रा 18 जनवरी से प्रस्तावित थी, जिसे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था। पार्टी अब 20 फरवरी को गाजियाबाद के मंडोला चाैक से यात्रा की शुरुआत करेगी, जिसमें प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

    300 किसान न्याय योद्धा बनाए जाने का रखा गया लक्ष्य

    अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला के अनुसार, यात्रा के दौरान सभी जिलों में 300 किसान न्याय योद्धा बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। यात्रा के माध्यम से हर जिले में स्थानीय किसानों को जुटाकर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी, किसानों की कर्ज माफी, सीलिंग से बची भूमि का न्याय पूर्ण वितरण, खाद-बीज व उर्वरकों की सब्सिडी, सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति, निराश्रित पशुओं से फसल को बचाने व किसानों के अन्य क्षेत्रीय मुद्दों को उठाया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- Delhi में 8 नवंबर से शुरू होगी कांग्रेस की 'दिल्ली न्याय यात्रा', जनता के बीच रात बिताएंगे नेता

    कांग्रेस ने कार्यक्रमों की बनाई गई रूपरेखा

    मुख्य लक्ष्य किसानों को पार्टी की नीतियों से जोड़ना व उनकी समस्याओं को लेकर आंदोलन की रणनीति तय करना होगा। हर जिले में वरिष्ठ किसानों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान भी किया जाएगा। इसके साथ ही किसानों के बीच जाकर अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई जा रही है।

    हर जिले में पांच से छह किलोमीटर यात्रा करेगी कांग्रेस

    हर जिले में किसान कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संयोजक बनाया जा रहा है। हर जिले में पांच से छह किलोमीटर की यात्रा होगी। किसानों के माध्यम से ही श्रमिकों के मुद्दों को भी उठाने का प्रयास होगा। 

    कांग्रेस अन्य वर्गों के साथ खासकर किसानों के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने के प्रयास में है। यात्रा की सफलता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया गया है।

    इसे भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, शुक्रवार से शुरू हो रही 'दिल्ली न्याय यात्रा', जानें कार्यक्रम

    इसे भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के बाद हरियाणा में संविधान बचाओ रैलियां करेगी कांग्रेस, सैलजा-सुरजेवाला गुट नहीं होगा शामिल