विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर प्रो. रामगोपाल यादव की जातिगत टिप्पणी पर कांग्रेसी चुप, मायावती बिफरीं
Operation Sindoor रामगोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी और बयान पर समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल कांग्रेस के नेताओं ने इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जाति के आधार पर विंग कमांडर व्योमिका सिंह का अपमान कर सपा ने नीच मानसिकता व महिला विरोधी सोच उजागर की है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की अनर्गल टिप्पणी के बाद अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव डा.रामगोपाल यादव की महिला विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिगत टिप्पणी ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। गौरतलब है कि कर्नल सोफिया कुरैशी व महिला विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ विदेश सचिव विक्रम मिसरी पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की मीडिया को जानकारी देते थे। तभी दोनों महिला सैन्य अधिकारी चर्चा में आई थीं।
रामगोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी और बयान पर भाजपा के साथ बसपा मुखिया ने तो तीखी प्रतिक्रिया दी है, जबकि समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल कांग्रेस के नेताओं ने इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सपा नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी पर कुछ बोलने से बचते रहे।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जाति के आधार पर विंग कमांडर व्योमिका सिंह का अपमान कर सपा ने नीच मानसिकता व महिला विरोधी सोच उजागर की है। रामगोपाल का बयान शर्मनाक, निंदनीय व वायुसेना के हर जवान का अपमान है। नए भारत में जन्म से नहीं, कर्म से पहचान होती है। जाति के आधार पर लोगों को बांटना सपा का पुराना शगल रहा है। जाति के आधार पर व्योमिका को नीचा दिखाने की कोशिश पूरे दलित समाज की प्रतिभा, परिश्रम व सम्मान पर हमला है। सपा को पूरे समाज, देश व प्रदेश से माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव और उनके चाचा रामगोपाल को पाकिस्तान की हार बर्दाश्त नहीं हो रही है, इसलिए कोई सेना में जाति ढूंढ रहा है तो कोई अपनी सेना के शौर्य पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है। यह सपा की मानसिकता और डीएनए को दर्शाता है। देश की आन, बान और शान की रक्षा करने वाली सेना के सम्मान में निकल रही तिरंगा यात्रा को आतंकियों की पैरोकारी करने वाले लोगों से किसी भी तरह के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के पराक्रम से पूरा देश एकजुट व गौरवान्वित है। ऐसे में सेना को धर्म व जाति के आधार पर आंकना एवं बांटना घोर अनुचित है। भाजपा के मंत्री ने जो गलती की वही गलती सपा के वरिष्ठ नेता ने भी आज की है। यह शर्मनाक एवं निन्दनीय है।
एमएलसी लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि रामगोपाल का बयान पीडीए की उस विकृत सोच का पर्दाफाश है, जो दलितों का सम्मान नहीं करता, बल्कि उन्हें सिर्फ वोटबैंक मानता है। सपा के डीएनए में दलित विरोध भरा है। कभी मंदिरों से दलितों को रोका गया तो कभी स्कूलों में पीटा गया। अब भारतीय वायुसेना की अधिकारी पर जातीय हमला किया गया है। दलितों का यह अपमान देश सहने वाला नहीं है। देश इसका जवाब देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।