चुनाव बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी करेगी सरकार, कांग्रेस की अपील- जनता पर महंगाई का बोझ न डाले केंद्र
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर सरकार को आम लोगों पर ये बोझ नहीं डालना चाहिए प्रदेश में वैसे भी लोग महंगाई व बेरोजगारी से परेशान हैं। केंद्र सरकार को आम लोगों के हित में दाम नहीं बढ़ाने चाहिए।

लखनऊ, जेएनएन। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि केंद्र सरकार सात मार्च को उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में मतदान पूरा होने के बाद पेट्रोल व डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार रूस-यूक्रेन संकट का हवाला देकर पेट्रोल का 20 रुपये व डीजल का दाम 15 रुपये बढ़ा सकती है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से अपील की है कि आम जनता पर महंगाई का बोझ न डाला जाए।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को कांग्रेस नेता राजीव शुक्ल ने पत्रकारों से कहा कि सरकार यूक्रेन संकट का हवाला देकर पेट्रोल का 20 रुपये व डीजल का दाम 15 रुपये तक बढ़ा सकती है। पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि से अन्य आवश्यक सामानों के दामों में इजाफा होना तय है। देश व प्रदेश में वैसे भी लोग महंगाई व बेरोजगारी से परेशान हैं। चुनाव के बाद दाम बढ़ाने से आम लोगों को जीना दूभर हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र में यूपीए की सरकार में जब अंतरराष्ट्रीय कीमत 120 डालर प्रति बैरल पहुंच गई थी, तब भी पेट्रोल का दाम 68 रुपये और डीजल का 58 रुपये प्रति लीटर ही था। इस समय 98 डालर प्रति बैरल कीमत होने के बाद भी पेट्रोल का दाम 95 रुपये प्रति लीटर है।
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री अब गोबर से पशुपालकों को लाभ देने की बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार तो गोबर से लाभ दे ही रही है। राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा किया था उसे पूरा कर दिया गया है। यदि यूपी में सरकार बनी तो पुरानी पेंशन की बहाली यहां भी होगी। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की ओर से तैयार कराए गए तीन गीतों को जारी किया। इसमें पहला गीत लड़की हूं, लड़ सकती हूं, दूसरा हम वचन निभाएंगे और तीसरा महंगाई पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।