Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Herald Case: सोनिया-राहुल पर चार्जशीट के बाद सियासी घमासान, प्रमोद तिवारी बोले- यही कलयुग है

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दायर चार्जशीट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह कलयुग है और भाजपा सरकार ने नेशनल हेराल्ड के खिलाफ फर्जी चार्जशीट दाखिल कराई है। तिवारी ने कहा कि यंग इंडिया कंपनी एक्ट के सेक्शन 25 के तहत नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी है और उसकी संपत्ति पांच हजार करोड़ की नहीं है।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 16 Apr 2025 02:39 PM (IST)
    Hero Image
    सोनिया-राहुल के खिलाफ ईडी की चार्जशीट के बाद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर तंज कसा। (तस्वीर-फाइल)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी के विरुद्ध ईडी के चार्जशीट दाखिल किये जाने के मामले में कहा कि कलयुग इसी को कहते हैं। कल ईडी ने चार्जशीट दाखिल की, जिसकी स्थिति उल्टा चोर कोतवाल को डांटने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल हेराल्ड स्वतंत्रता संग्राम की आवाज था। भाजपा सरकार ने उसी अखबार के खिलाफ ईडी से फर्जी चार्जशीट दाखिल कराई है। मोदी सरकार पिछ्ले 11 साल से सत्ता में है, उसके पास कोई साक्ष्य या सुबूत होता तो चार्जशीट दाखिल किये जाने के लिए 365वें दिन का इंतजार न किया जाता।

    उन्होंने कहा कि यंग इंडिया कंपनी एक्ट के सेक्शन 25 के तहत नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी है। उसका एक रुपये भी कोई ले नहीं सकता है। एजेएल के 700 शेयर होल्डर है, उनमें यंग इंडिया एक है। उसकी संपत्ति पांच हजार करोड़ की नहीं है। आयकर विभाग ने 360 करोड़ की संपत्ति का आंकलन किया था।

    इसे भी पढ़ें- National Herald Case: मनी लॉन्ड्रिंग में ED का एक्शन, राहुल-सोनिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल; 25 अप्रैल को सुनवाई

    ये है मामला

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी, ED) ने कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले (National Herald Money Laundering Case) में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ओवरसीज चीफ सैम पित्रोदा के खिलाफ 15 अप्रैल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अभियोजन शिकायत दर्ज की है।

    वहीं, आरोप पत्र में सुमन दुबे और अन्य के नाम हैं। अदालत ने संज्ञान तर्कों की सुनवाई 25 अप्रैल के लिए निर्धारित की है।