Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajiv Gandhi Jayanti: राजीव गांधी की जयंती पर रक्तदान करेंगे कांग्रेसी, हर जिला मुख्यालय में आयोजित होगा शिविर

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:57 PM (IST)

    कांग्रेस स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर प्रदेश मुख्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेगी। शिविर में जरूरतमंदों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श और दवाएं दी जाएंगी। पार्टी पदाधिकारी रक्तदान करेंगे और जिला मुख्यालयों में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अनुसार शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे और विभिन्न प्रकार की दवाएं वितरित की जाएंगी। पार्टी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आवाज उठाएगी।

    Hero Image
    ब्यूरो : राजीव गांधी की जयंती पर आज रक्तदान करेंगे कांग्रेसी

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ।  संगठन सृजन के अंतिम चरण से गुजर रही कांग्रेस विभिन्न आयोजनों के माध्यम से अपनी गतिविधियां बढ़ाने का भी प्रयास कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 81वीं जयंती (सद्भावना दिवस) के अवसर पर बुधवार को प्रदेश मुख्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरतमंदों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ मुफ्त दवाएं भी दी जाएंगी। पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। पार्टी ने हर जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किए जाने की घोषणा की है।

    कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डा.जियाराम वर्मा ने बताया कि बुधवार को पार्टी मुख्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा, जिसमें लगभग 25 विशेषज्ञ डाक्टर उपलब्ध रहेंगे। गरीब, मजदूर, किसान, महिलाओं-बच्चों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ मुफ्त दवाइयां भी दी जाएंगी।

    एलोपैथी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी दवाओं का वितरण होगा। एक माह के भीतर सभी जिला मुख्यालयों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन डा.मनीष हिंदवी ने बताया कि पार्टी प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरुद्ध आवाज भी उठाएगी।

    चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी लोगों के बीच जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें जागरूक करेंगे। स्वास्थ्य सेवाएं सभी के लिए सुलभ, सस्ती व गुणवत्तापूर्ण हो, इसके लिए पार्टी संघर्ष करेगी।