Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी की अगुआई में आज लखीमपुर जाने की तैयारी में कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल, योगी सरकार ने नहीं दी अनुमति

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 06 Oct 2021 07:51 AM (IST)

    Lakhimpur Kheri Violence उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा को हिरासत में लिये जाने के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं।

    Hero Image
    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को लखीमपुर जाने की तैयारी कर रहे हैं।

    लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा को हिरासत में लिये जाने के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव आरके तिवारी और पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को पत्र लिखकर इसके लिए अनुमति मांगी है। राहुल बुधवार दोपहर 12.30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। हलांकि सरकार ने राहुल गांधी को लखीमपुर जाने की अनुमति नहीं दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र में लिखा है कि राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को लखीमपुर खीरी में शोक संतप्त परिवारों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ वहां की घटना के बारे में जानकारी हासिल करना चाहता है।

    केसी वेणुगोपाल ने यह भी उल्लेख किया है कि लखीमपुर खीरी जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को जहां रास्ते में बिना कारण हिरासत में ले लिया गया है, वहीं प्रदेश के अन्य राजनीतिक दलों व पश्चिम बंगाल की एक पार्टी के नेताओं को मंगलवार को वहां जाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को लखीमपुर जाने की अनुमति देने के साथ जरूरी इंतजाम करने का अनुरोध किया है।

    सूत्रों के मुताबिक लखीमपुर जाने की तैयारी कर रहे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह 'चन्नी' और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं। मंगलवार को दिल्ली से लखनऊ आए भूपेश बघेल को पुलिस ने एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया था और उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा।