Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC PCS Mains में वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता खत्म, कैबिनेट ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

    UPPSC PCS Mains राज्य सरकार ने उप्र लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) की मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता को समाप्त करने का निर्णय किया है। इसकी जगह उत्तर प्रदेश पर आधारित सामान्य ज्ञान के दो प्रश्नपत्र मुख्य परीक्षा में शामिल किये जाएंगे।

    By Rajeev DixitEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Fri, 24 Feb 2023 04:53 AM (IST)
    Hero Image
    UPPSC PCS Mains में वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता खत्म, कैबिनेट ने दी प्रस्ताव को मंजूरी : जागरण

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ: राज्य सरकार ने उप्र लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) की मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता को समाप्त करने का निर्णय किया है। इसकी जगह उत्तर प्रदेश पर आधारित सामान्य ज्ञान के दो प्रश्नपत्र मुख्य परीक्षा में शामिल किये जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट ने बुधवार को हुई बैठक में कार्मिक विभाग की ओर से प्रस्तुत किये गए सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा व परीक्षा योजना पाठ्यक्रम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय अनिवार्य था।

    अंकों को घटाने-बढ़ाने को लेकर होता था विवाद

    मुख्य परीक्षा में विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को कला और मानविकी विषयों के अभ्यर्थियों की तुलना में अधिक अंक मिलते थे। फिर स्केलिंग के जरिये अभ्यर्थियों के अंकों को घटाने-बढ़ाने को लेकर विवाद होता था। इसे देखते हुए लोक सेवा आयोग ने ही मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता को खत्म करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन ने इस पर मुहर लगा दी है।