Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातीय टिप्पणी करने पर प्रो. रामगोपाल यादव के खिलाफ SC/ST आयोग में शिकायत

    Updated: Mon, 19 May 2025 06:49 PM (IST)

    Complaint Filed Against SP Leader RamGopal Yadav प्रो. रामगोपाल की गई जातीय टिप्पणी से वंचित समाज मर्माहत है। आयोग से अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की मांग की गई है। डा. भीमराव आंबेडकर महासभा की महिला मोर्चा ने आयोग के अध्यक्ष को शिकायती पत्र देने के साथ ही इस पूरे प्रकरण से अवगत कराया।

    Hero Image
    प्रो. रामगोपाल की गई जातीय टिप्पणी से वंचित समाज मर्माहत

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ : मुरादाबाद के बिलारी में विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातीय टिप्पणी करने के प्रकरण में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

    रामगोपाल यादव के खिलाफ विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातीय टिप्पणी के मामले में प्रो. रामगोपाल यादव के खिलाफ एससीएसटी आयोग में शिकायत की गई है। कर्नल सोफिया कुरैशी व महिला विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ विदेश सचिव विक्रम मिसरी पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की मीडिया को जानकारी देते थे। तभी दोनों महिला सैन्य अधिकारी चर्चा में आई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातीय टिप्पणी करने के मामले की सुनवाई उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की पूर्ण पीठ करेगी। भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर महासभा की शिकायत पर आयोग अध्यक्ष ने यह आश्वासन दिया है। आंबेडकर महासभा महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों ने सोमवार को आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा।

    प्रतिनिधिमंडल ने प्रो. रामगोपाल के विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातीय टिप्पणी करने पर अपना विरोध दर्ज कराया। अध्यक्ष को बताया कि प्रो. रामगोपाल ने 15 मई को मुरादाबाद के बिलारी में एक कार्यक्रम के दौरान जातीय टिप्पणी की थी। उन्होंने विंग कमांडर को जाति सूचक शब्दों से संबोधित करके देश की बेटी का अपमान करने के साथ ही पूरे वंचित समाज का अपमान किया है।

    प्रो. रामगोपाल यदि व्योमिका सिंह की जाति बताना चाहते थे तो वह अनुसूचित जाति कह सकते थे लेकिन उन्होंने जाटव कहा और फिर उप जाति का नाम भी लिया। यह सब जानबूझ कर अपमानित करने के उद्देश्य से किया गया जो कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम का उल्लंघन है। प्रो. रामगोपाल की गई जातीय टिप्पणी से वंचित समाज मर्माहत है और बेहद अपमानित महसूस कर रहा है। 

    आयोग से अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की मांग की गई है। डा. भीमराव आंबेडकर महासभा की महिला मोर्चा ने आयोग के अध्यक्ष को शिकायती पत्र देने के साथ ही इस पूरे प्रकरण से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि आयोग की पूर्ण पीठ इस मामले पर विचार कर कार्यवाही करे।

    प्रतिनिधिमंडल की बातेंं सुनने के बाद आयोग अध्यक्ष ने कहा कि यह गंभीर मामला है। इस मुद्दे पर जल्द ही पूर्ण पीठ बैठेगी और प्रकरण की सुनवाई करेगी। प्रतिनिधिमंडल में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रचना चंद्रा, सावित्री चौधरी, डा. सत्या दोहरे, एडवोकेट सविता, पूनम मालिक, शांति देवी, नीलम शामिल थी।

    मुरादाबाद में रामगोपाल यादव के विरुद्ध लोग काफी आक्रोशित हैं और उसके खिलाफ प्राथमिकी के लिए तहरीर दी है। यहां पर बिलारी में अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ ने आंबेडकर पार्क में बैठक की और एसडीएम को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कोतवाली में प्राथमिकी के लिए शिकायती पत्र भी दिया।

    गौरतलब है कि बिलारी में गुरुवार को प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को पहले दिव्या कहकर संबोधित किया। प्रसारित वीडियो में वह विंग कमांडर व्योमिका सिंह को तो पहले दिव्या कहते दिखे। इस पर पास में खड़े विधायक फहीम इरफान ने टोका। नाम संशोधित कराया। तब सॉरी बोलते हुए व्योमिका सिंह नाम लिया और टिप्पणी की।

    रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह से साथ ही एयर मार्शल एके भारती की जाति को लेकर भी बयान दिया है। उन्हें जाटव बताते हुए जातिसूचक टिप्पणी की। इतना ही नहीं कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को सिर्फ इसलिए गाली दी क्योंकि वह मुस्लिम हैं। व्योमिका की जाति का पता नहीं था, इसलिए कुछ नहीं कहा। एयर मार्शल की जाति का भी नहीं पता था।