केजीएमयू के दंत संकाय की सराहनीय पहल, दिव्यांगों के लिए शुरू होगी स्पेशल डेंटल क्लीनिक

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दंत संकाय में शनिवार से दिव्यांग जनों के लिए एक स्पेशल ओपीडी क्लीनिक शुरू होने जा रही है। शारीरिक रुप से असहाय सभी व्यक्तियों के लिए डेंटल सर्जरी विभाग की छठवीं मंजिल पर अलग और सुविधाजनक व्यवस्था की जा रही है।