'महाकुंभ में करने आया था गड़बड़ी', DGP प्रशांत कुमार ने बब्बर खालसा के खूंखार आतंकी के बारे में क्या बताया?
यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया। आरोपी पर महाकुंभ में आतंकी साजिश रचने का आरोप है। यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसे अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति की सफलता बताया। पुलिस आरोपी के मोबाइल की जांच कर रही है ताकि अन्य संभावित कनेक्शन का पता लगाया जा सके।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के एक्टिव आतंकवादी लाजर मसीह को गुरुवार की सुबह यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आतंकी पर महाकुंभ में आतंकी घटना की साजिश रचने का भी आरोप है।
यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस है। यूपी पुलिस की STF और पंजाब पुलिस द्वारा एक सफल संयुक्त अभियान चलाया गया। 6 मार्च को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया गया।
आतंकी का मोबाइल खंगालेगी पुलिस
गिरफ्तार आतंकी के पास या मोबाइल से जो चीजें निकलकर आएंगी, अगर इनका कहीं कोई संबंध मिलता है तो तो हम आपसे जरूर साझा करेंगे। अभी तक जो जानकारी हमारे पास है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि आतंकी महाकुंभ में गड़बड़ी करने के लिए आया था।
महाकुंभ में आतंकी घटना की साज़िश देने के आरोप में बब्बर खालसा का खूंखार आतंकी कौशांबी से गिरफ़्तार: प्रशांत कुमार, यूपी डीजीपी #UPPolice #babbarkhalsa #Kaushambi pic.twitter.com/dbkJxRu57W
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) March 6, 2025
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी बब्बर खालसा का सक्रिय सदस्य है। पाकिस्तान और विदेशों में रहकर ये लगाकर काम कर रहा था। आतंकी ने अपना आधार कार्ड फर्जी पते के साथ गाजियाबाद का बनाया हुआ है। पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया हुआ था। पूछताछ में बताया कि आतंकी ने पुर्तगाल जाने की प्लानिंग की हुई थी। हालांकि, वो सफल नहीं हो सका।
कौशांबी से क्या कनेक्शन?
बीती रात सुरक्षा बलों ने आतंकी को कौशांबी से पकड़ा। कौशांबी से कनेक्शन खुलकर तो सामने नहीं आ सका है, लेकिन डीजीपी ने कहा कि पकड़ा तो वो लखनऊ या कानपुर से भी जा सकता था।
3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर बरामद
यूपी एसटीएफ के मुताबिक, आतंकी के पास से 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 13 कारतूस और 1 विदेशी पिस्टल सहित अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। आतंकी के पास से गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। यह आतंकवादी पिछले साल 24 सितंबर को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था।
ये भी पढ़ें -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।