UP News: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कर्नल से 5.29 लाख की ठगी, साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराया मुकदमा
लखनऊ में एक कर्नल को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने 5.29 लाख रुपये की ठगी की। कर्नल ओमप्रकाश राय को राजीव मेहता और कृतिका जोशी ने संपर्क किया और निवेश पर मुनाफे का लालच दिया। उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और एक ऐप डाउनलोड कराकर निवेश कराया गया।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठग ने कर्नल से 5.29 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
आशियाना के सेक्टर-एम निवासी कर्नल ओमप्रकाश राय कमांड हेडक्वार्टर में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले दो नंबरों से राजीव मेहता व कृतिका जोशी ने संपर्क किया। बातचीत में दोनों ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर मुनाफे का आश्वासन दिया।
इसके बाद एक लिंक भेजकर उन्हें ग्रुप में जोड़ा गया। पीड़ित ने बताया कि ग्रुप में भारत व दुनिया के मार्केट की जानकारियां शेयर की जाती थी। ग्रुप पर राजीव मेहता ने खुद को चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर बताया और एक आइपीओ खरीदने का लालच दिया।
जाल में फंसाने के बाद एक एप डाउनलोड कराकर उसपर अकाउंट बनवाया। इसके बाद पीड़ित कर्नल ने तीन बार में 5.29 लाख रुपये का निवेश किया। मुनाफा दिखने पर पीड़ित ने रुपये निकालने का प्रयास किया तो उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया गया। कर्नल ओमप्रकाश राय की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।