Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सीओ पर घर में घुसकर इंस्पेक्टर के बेटे को पीटने का आरोप, पीड़ित बच्चे की मां ने दी तहरीर

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:53 PM (IST)

    लखनऊ के तेलीबाग में एक इंस्पेक्टर के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि सीओ ने स्कूल में विवाद के बाद बेटे को अगवा कर चौकी में बंद कर दिया। पीड़ित परिवार ने मारपीट और दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है।

    Hero Image
    सीओ पर घर में घुसकर इंस्पेक्टर के बेटे को पीटने का आरोप

    संवाद सूत्र, लखनऊ। तेलीबाग के सैनिकनगर में सीओ पर इंस्पेक्टर के बेटे का अपहरण करने और मारपीट कर चौकी में बंद करने का आरोप लगा। आरोप है कि बेटे के साथ स्कूल में हुए मामूली विवाद को लेकर इंस्पेक्टर के नाबालिग बेटे को घर से जबरन उठाकर ले गए। पीजीआइ पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलीबाग के सैनिकनगर निवासी शशिकला के पति कृष्ण मुरारी रायबरेली जिले में पीएसी के इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि बेटा वृंदावन स्थित एक निजी स्कूल में 10वीं का छात्र है, गुरुवार को उसका सीओ के बेटे से कुछ झगड़ा हुआ था। आरोप है कि बेटा स्कूल से घर वापस ही लौटा था कि तभी सीओ (बांदा) बेटे के साथ उनके घर में जबरन घुस आए।

    फिर उनके नाबालिग बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। जबरन उसके कपड़े बदलवाए और उसे मारते हुए घर से वृंदावन चौकी ले गए। महिला का कहना है कि वहां पहुंचने के बाद पीड़ित परिजनों को जानकारी मिली कि यह विवाद बच्चों के बीच मामूली झगड़े से जुड़ा था।

    इसके बाद आरोप है कि पुलिस उनके बेटे को थाने लेकर चली गई और जब महिला ने तहरीर दी तो उसपर डिपार्टमेंटल मामला बताकर समझौते का दबाव बनाया जाने लगा। महिला के मुताबिक उनके बेटे के शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं।

    पीड़िता ने मांग की है कि बेटे की मेडिकल जांच कराई जाए और दोषियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। वहीं पीड़ित पिता कृष्ण मुरारी का कहना है कि दोनों पक्षों को शुक्रवार को थाने बुलाया गया है।

    फिलहाल इंटरनेट मीडिया पर एक और मामला उजागर हो रहा है कि बांदा में तैनात सीओ ड्यूटी पर रहते हुए बिना छुट्टी लिए लखनऊ पहुंचे थे। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली थी लेकिन दोनों पक्ष समझौते पर राजी हो गए इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।