UP News: फर्रुखाबाद पुरुष अस्पताल के सीएमएस क्यों हटाए गए, विभागीय जांच के आदेश जारी
उत्तर प्रदेश शासन ने डॉ. राम मनोहर लोहिया पुरुष अस्पताल फर्रुखाबाद के सीएमएस डॉ. अशोक प्रियदर्शी को लापरवाही के आरोप में पद से हटा दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में अस्पताल में अव्यवस्था मरीजों के इलाज में लापरवाही जैसे आरोप शामिल हैं। डॉ. प्रियदर्शी को कन्नौज स्थानांतरित कर दिया गया है और डॉ. जगमोहन शर्मा को नया सीएमएस बनाया गया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शासन ने डा राम मनोहर लोहिया पुरुष अस्पताल फर्रुखाबाद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा अशोक प्रियदर्शी को कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में पद से हटाते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के निदेशक प्रशासन करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थी सारथी सेन शर्मा ने एक माह के अंदर जांच रिपोर्ट शासन को सौंपने के निर्देश दिए हैं।
डा़ अशोक प्रियदर्शी पर अस्पताल में अव्यवस्थाओं को दुरुस्त न करने, गंदगी का निस्तारण न होने, अधीनस्थों पर शिथिल नियंत्रण, प्रशासनिक दक्षता शून्य होने के आरोप हैं। इसके अलावा वह मरीजों के इलाज में लापरवाही, बाहर से दवा खरीदने और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने में भी प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए हैं।
प्रमुख सचिव ने डा़ अशोक प्रियदर्शी को उनके पद से हटाते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता जिला संयुक्त चिकित्सालय कन्नौज के पद पर भेजा है। उनके स्थान पर जिला संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डा़ जगमोहन शर्मा को डा़ राम मनोहर लोहिया पुरुष अस्पताल फर्रुखाबाद का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।