Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक के कोविड पॉजिटिव आने पर CMS लखनऊ की महानगर ब्रांच सील, बच्‍चों और स्‍टाफ को बाहर निकालकर गेट पर जड़ा ताला

    By Rafiya NazEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 01:27 PM (IST)

    राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कोरोना वायरस ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। सीएमएस महानगर स्‍कूल में एक शिक्षक के कोविड पॉजिटिव आने सील कर दिया गय ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीएमएस महानगर स्‍कूल में एक शिक्षक के कोविड पॉजिटिव आने सील कर दिया गया है।

    लखनऊ, जेएनएन। राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कोरोना वायरस ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। सीएमएस महानगर स्‍कूल में एक शिक्षक के कोविड पॉजिटिव आने पर उसे सील कर दिया गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए स्‍कूल में मौजूद सभी बच्‍चों और स्‍टाफ को बाहर निकालकर मैन गेट पर ताला जड़ दिया गया है। मौके पर जोनल अधिकारी जोन-3 व एसीएम-5 के नेतृत्व में नगर निगम के स्टाफ ने किया सील मौके पर पुलिस बल मौजूद हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संपर्क में आए लोगों के भी लिए जाएंगे नमूने : सीएमएस महानगर में शिक्षक देवेश तिवारी की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी। कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग व प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन जोनल अधिकारियों की टीम को भेजकर स्‍कूल में मौजूद सभी बच्‍चों व स्‍टाफ को बाहर निकाल दिया गया। वहीं मैन गेट पर ताला लगा दिया गया। बता दें कि स्‍कूल में कक्षा नौ से 12 की क्‍लासेस हो रही थी। जिसके बच्‍चे स्‍कूल में मौजूद थे। संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी को स्‍कूल से बाहर निकाल दिया गया। स्कूल

    प्रशासन शिक्षक के पॉजिटिव आने की जानकारी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर नगर निगम और पुलिस बल के अधिकारी एक साथ स्कूल पहुंचे। परिसर को तत्काल खाली करवाकर सैनिटाइज कराया गया है। प्रशासन ने पूरे परिसर को सील भी किया गया है। एसीएमओ डॉ एमके सिंह ने बताया कि टीम जांच के लिए पहुंची है। संपर्क में आए लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं। सैनिटाइजेशन का काम भी कराया जा रहा है।

    बीते 24 घंटे में कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई है। वहीं 220 नए संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले मंगलवार को 232 नए संक्रमित मिले थे। दोबारा संक्रमण की रफ्तार व घातकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 20 दिनों में 10 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। यानि छह मार्च से औसतन हर दूसरे दिन एक मौत हो रही है। वायरस के बिगड़ते स्वरूप को देखते हुए केजीएमयू, एसजीपीजीआइ व लोहिया संस्थान में डाक्टरों व अन्य स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। वहीं घर-घर ट्रेसिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 527 टीमों की तैनाती कर दी है। एसीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमके सिंह ने बताया कि यह टीमें पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की घर-घर जाकर सर्विलांस व ट्रेसिंग करने में जुटी हैं। ताकि संक्रमितों के संपर्क में आए हर एक व्यक्ति की कोरोना जांच कराई जा सके।