Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्रिकेटर का भी नाम बदल दिया क्‍या', सीएम योगी ने ल‍िया मोहम्‍मद शमी का नाम, अखि‍लेश ने क्‍यों पूछा ये सवाल?

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 20 Feb 2025 09:04 AM (IST)

    विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ। क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी पवित्र स्नान किया। अलग-अलग जाति पंथ और धर्म के लोग अगर दिल में श्रद्धा लेकर आए हैं तो उन्होंने भी पवित्र स्नान किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर योगी द्वारा गलती से मोहम्मद शमी का नाम लेने को लेकर चर्चा शुरू हो गई।

    Hero Image
    सपा मुखि‍या अखि‍लेश यादव, सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सदन में गलती से भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के महाकुंभ में स्नान करने की बात कहने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में कोई भेदभाव न होने की बात कहकर, उदाहरण के तौर पर यह नाम लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ। क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी पवित्र स्नान किया। अलग-अलग जाति, पंथ और धर्म के लोग अगर दिल में श्रद्धा लेकर आए हैं तो उन्होंने भी पवित्र स्नान किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर योगी द्वारा गलती से मोहम्मद शमी का नाम लेने को लेकर चर्चा शुरू हो गई।

    अखि‍लेश बोले-  अब क्या क्रिकेटर का भी नाम बदल दिया?

    अखिलेश यादव ने भी इसके सहारे योगी सरकार के कई जगहों का नाम बदलने को लेकर कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा कि अब क्या क्रिकेटर का भी नाम बदल दिया?

    माता जीजाबाई पर रखा जाएगा आगरा के म्यूजियम का नाम: अखिलेश

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा में बन रहे शिवाजी म्यूजियम का नाम अपनी सरकार बनने पर माता जीजाबाई के नाम पर रखने की बात कही है। बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर पार्टी के महाराष्ट्र संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान अखिलेश ने कहा कि आगरा में सपा सरकार ने मुगल म्यूजियम बनाया था। भाजपा सरकार ने उसका नाम बदल कर छत्रपति शिवाजी के नाम पर रख दिया है। फिर से सपा की सरकार बनने पर उसे माता जीजाबाई का नाम दिया जाएगा।

    उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बढ़ाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि साधु और योगी को सच बोलना चाहिए। हमें स्वामी विवेकानंद का स्मरण करना चाहिए जिन्होंने सहिष्णुता और सबको साथ लेकर चलने व समावेशी समाज की स्वीकार्यता पर बल दिया था।

    वहीं, अखिलेश ने गुजरात नगर निकाय चुनाव में पार्टी के 43 सभासदों की जीत पर भी मतदाताओं-सभासदों और संगठन को बधाई दी। वहां राणावाव नगर पालिका में 28 में से 20 पर जीत दर्ज की हैं। कुतियाना नगर पालिका में 24 में से 14 सीटें जीती हैं। दोनों में पार्टी का बहुमत है। वहीं छोटा उदयपुर में छह और खेड़ा पालिका में चार सभासदों ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में बड़ी उपलब्धि है। इससे गुजरात में समाजवादी पार्टी को बड़ी ताकत मिली है।

    यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने सदन में सपा को शायराना अंदाज में धोया, बोले- लगाकर के आग करते हैं बहारों की बात

    यह भी पढ़ें: 'गंगा में गिर रहे हैं नाले, तभी योगी ने कपड़े पहनकर किया स्नान', कुंभ में NGT की रिपोर्ट पर अखिलेश ने घेरा