सीएम योगी भी देखेंगे फिल्म 'The Sabarmati Report', भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए फ्री में व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मेसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को देखने जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी पालासियो मॉल में सुबह 1130 बजे पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि यह फिल्म गोधरा में जो घटना घटी थी उसके बारे में सच्चाई बयां करती है। दुर्भाग्य यह है कि इस देश में सच्चाई को सामने आने में 22 साल से ज्यादा समय लगा।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मेसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को देखने जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी पालासियो मॉल में सुबह 11:30 बजे पहुंचेंगे। उधर, भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा प्रत्येक विधानसभाओं के कार्यकर्ताओ को 21, 22 और 23 नवंबर को निश्शुल्क फिल्म दिखाने की व्यवस्था की गई है।
भाजपा कार्यकर्ता भी देखने जाएंगे फिल्म
एमपी में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने का एलान किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने विक्रांत मैसी की फिल्म को लेकर कहा है- द साबरमती रिपोर्ट एक शानदार फिल्म है और मैं इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए जाने वाला हूं। इसके साथ ही हमारे राज्य में द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री किया जा रहा है। हमने अपने मंत्री मडंल के नेताओं से भी इस मूवी को देखने की अपील की है। टैक्स फ्री करने की वजह ये है कि अधिकतर लोग फिल्म को देखें और मामले की सच्चाई जानें।''
15 नवंबर को द साबरमती रिपोर्ट को भारी विवाद के बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। ऐसा माना जा रहा था कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिलेगी। ओपनिंग वीकेंड में विक्रांत मैसी की ये मूवी काफी फीकी रही, लेकिन रविवार के बाद से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक दम से करवट लेते हुए कमाल का कलेक्शन कर के दिखाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।