Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी भी देखेंगे फ‍िल्‍म 'The Sabarmati Report', भाजपा कार्यकर्ताओं के ल‍िए फ्री में व्‍यवस्‍था

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 10:29 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मेसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को देखने जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी पालासियो मॉल में ...और पढ़ें

    Hero Image
    अभिनेता विक्रांत मैसी ने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर सीएम योगी से की थी मुलाकात।- सोशल मीड‍िया

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मेसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को देखने जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी पालासियो मॉल में सुबह 11:30 बजे पहुंचेंगे। उधर, भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा प्रत्येक विधानसभाओं के कार्यकर्ताओ को 21, 22 और 23 नवंबर को निश्शुल्क फिल्म दिखाने की व्यवस्था की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी गुरुवार को आलमबाग बस स्टैंड गेटवे माल में दोपहर 12 से तीन बजे तक कैंट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखेंगे। कार्यकर्ताओं के लिए फ्री टिकट की व्यवस्था की गई है। इसके बाद तीन से छह बजे तक सरोजनी नगर विधानसभा कार्यकर्ताओं को फिल्म दिखाई जाएगी।

    भाजपा कार्यकर्ता भी देखने जाएंगे फ‍िल्‍म

    शुक्रवार को पूर्व व मध्य और शनिवार को उत्तर व पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ता फिल्म देखने जाएंगे। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि यह फिल्म गोधरा में जो घटना घटी थी उसके बारे में सच्चाई बयां करती है। दुर्भाग्य यह है कि इस देश में सच्चाई को सामने आने में 22 साल से ज्यादा समय लगा।

    गोधरा कांड की सच्चाई को इस फिल्म में बहुत अच्छे तरीके से दर्शाया गया है। इसलिए मेरी सभी से अपील है कि वह परिवार के साथ द साबरमती रिपोर्ट अवश्य देखें और गोधरा कांड में हुए नरसंहार की हकीकत को जाने और समझे।

    एमपी में टैक्‍स फ्री हुई द साबरमती र‍िपोर्ट

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने का एलान किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने विक्रांत मैसी की फिल्म को लेकर कहा है- द साबरमती रिपोर्ट एक शानदार फिल्म है और मैं इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए जाने वाला हूं। इसके साथ ही हमारे राज्य में द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री किया जा रहा है। हमने अपने मंत्री मडंल के नेताओं से भी इस मूवी को देखने की अपील की है। टैक्स फ्री करने की वजह ये है कि अधिकतर लोग फिल्म को देखें और मामले की सच्चाई जानें।''

    15 नवंबर को द साबरमती रिपोर्ट को भारी विवाद के बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। ऐसा माना जा रहा था कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिलेगी। ओपनिंग वीकेंड में विक्रांत मैसी की ये मूवी काफी फीकी रही, लेकिन रविवार के बाद से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक दम से करवट लेते हुए कमाल का कलेक्शन कर के दिखाया है।

    यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report Collection Day 6: टैक्स फ्री के बाद 'द साबरमती रिपोर्ट' की लगी लॉटरी, कमाई में आई तेजी

    यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report: टैक्स फ्री हुई 'द साबरमती रिपोर्ट', इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया एलान